Site icon

Vivo X100 Pro: मिलेंगे कई फीचर के साथ ये वीवो का फ़ोन जाने कीमत और कीमत

vivo x100 pro review 03

vivo-x100-pro

image 550

 नई दिल्ली। वीवो ने 14 नवंबर को चीन में अपने बिल्कुल नए स्मार्टफोन- X100 और X100 Pro लॉन्च किए। अब कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर सहित कई दमदार फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढिये:-Maruti Suzuki Alto K10: सबसे अच्छी फेमली कार कीमत हुई 20,000 कम जाने कीमत और फीचर्स

Vivo X100 Pro फ़ोन की कीमत.
Vivo X100 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये) है। वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 60,000 रुपये) है। इसके अलावा 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 62,000 रुपये) है। वहीं, 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,000 रुपये) है।

image 551

Vivo X100 Pro: मिलेंगे कई फीचर के साथ ये वीवो का फ़ोन जाने कीमत और कीमत

Vivo X100 Pro: फीचर्स.
वीवो X100 और X100 प्रो को डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस होंगे, जबकि X100 प्रो+के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। X100 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ AMOLED होगी। X100 के प्रो वेरिएंट में 5,400mAh की बैटरी हो सकती है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस सीरीज में 24GB तक रैम मिल सकता है। स्मार्टफोन को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग मिलेगी।

Vivo X100 Pro क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 
दोनों स्मार्टफोन के हार्डवेयर काफी हद तक एक जैसे हैं. इनका मुख्य अंतर कैमरा और बैटरी में है. Vivo X100 सीरीज में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. दोनों ही डिवाइस 4nm MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर काम करते हैं

image 552

Vivo X100 Pro: मिलेंगे कई फीचर के साथ ये वीवो का फ़ोन जाने कीमत और कीमत

Vivo X100 Pro: कैमरा.
Vivo X100 प्रो में एक उन्नत कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मुख्य सेंसर, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है, जो सभी विवो के 6nm V3 इमेजिंग चिप द्वारा संचालित है। दूसरी ओर, X100 में 50MP मुख्य कैमरा, 64MP टेलीफोटो और वही 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो अंतिम पीढ़ी के V2 इमेजिंग चिप का उपयोग करता है। दोनों फोन Zeiss APO प्रमाणित हैं।

यह भी पढिये:-Ladli Behna Yojana 8th Installment 2023: जल्दी जारी होगी लाड़ली बहनो की आठवीं क़िस्त मोहन यादव ने किया ऐलान नए साल पर मिलेगा बड़ा उपहार

Vivo X100 Pro इस फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन आपने इस सेगमेंट में सबसे अच्छा फ़ोन है देखने को मिलेगा जिसमे मिलेंगे आपको कई दमदार फीचर जो आपको कभी भी नीरस नहीं करेंगे और इस फ़ोन में आपको काफी अच्छा कैमरा भी देखने को मिलता है जिसमे आप काफी अछि अछि फोटो ले सकते है इस फ़ोन की बैटरी आपको बहुत अछि देखने को मिलेगी जो आपको 1 से 2 दिन का बैटरी बैकअप देगी इस फ़ोन के लुक भी आपको काफी दमदार देखने को मिलता है

image 553

Vivo X100 Pro: मिलेंगे कई फीचर के साथ ये वीवो का फ़ोन जाने कीमत और कीमत

यदि आप वीवो के ग्राहक हैं और खुद के लिए एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। Vivo T2 5G को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। Vivo के इस 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रूपये में लिस्टेड किया गया है। जिसे आप फ्लिपकार्ट से 19 प्रतिशत की छूट के बाद 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के तहत आपको SBI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1500 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Exit mobile version