Site icon

Vivo V56 5G: देगा ये फ़ोन Redmi के फ़ोन को धासु टक्कर मिलेंगे कई शानदार फीचर

oar2 1

vivo v56 5g

image 546

नई दिल्ली। Vivo Y56 5G को कंपनी ने चुपचाप भारत में उपलब्ध करा दिया है। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने फोन के लॉन्च को लेकर जानकारी नहीं दी है। एक पॉपुलर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने इस बात की जानकारी दी है। इनके मुताबिक, इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डिजाइन कंपनी की बाकी कीY सीरीज की तरह ही है। Vivo Y56 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां से इसकी स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है।

यह भी पढ़िये:-Kawasaki Z900: Kiawasaki की इस सुपर बाइक में मिलेगा 900cc का सबसे पॉवर फुल इंजन और लुक देखकर हो जाएगे लोग पागल क्या है फीचर जाने

Vivo Y56 5G नए वेरिएंट की कीमत.
वीवो ने अपने वाई56 5जी के नए वेरिएंट 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये तय किया है। वहीं इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत में कंपनी ने बाद में 1 हजार तक की कटौती की थी। इसे ब्लैक इंजन और औरेंज शिमर दो कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं Federal बैंक, Yes बैंक, ICICI, SBI, One Card, IDFC First के कार्ड से इस फोन की खरीदारी करने पर 1000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

image 547

Vivo V56 5G: देगा ये फ़ोन Redmi के फ़ोन को धासु टक्कर मिलेंगे कई शानदार फीचर

Vivo Y56 5G स्पेसिफिकेशन्स.
Vivo Y56 5G में प्लास्टिक फ्रेम और बॉडी है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ कैमरे के लिए पीछे की तरफ दो सर्कुलर कटआउट हैं।जाने हैंडसेट में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जो पूर्ण एचडी + रिज़ॉल्यूशन (2408 x 1080 पिक्सल) प्रदान करता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले के निचले हिस्से में वाइड चिन है।
Vivo Y56 5G में बेसिक MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगाया गया था। फोन देश में सात 5G बैंड को सपोर्ट करता है। स्टोरेज यूजेस एक्सटेंडेड रैम 3.0 के साथ रैम मैमोरी को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में बिल्ट-इन मेमोरी 128 जीबी है।

Vivo Y56 5G कैमरा.
वीवो के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला है। सेल्फी के लिए Vivo Y56 5G में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

image 548

यह भी पढ़िये:-Realme GT 5 Pro: Vivo के फ़ोन को धूल चटाने आ गया Realme का धासु फ़ोन जाने कीमत और फीचर्स 2023

Vivo Y56 5G बैटरी.
Vivo Y56 5G में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, OTG, FM रेडियो और USB Type-C पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Vivo Y56 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। फोन का कुल वजन 184 ग्राम है।

Vivo V56 5G: देगा ये फ़ोन Redmi के फ़ोन को धासु टक्कर मिलेंगे कई शानदार फीचर

image 549

इस स्मार्ट फ़ोन की बात करे तो इस फ़ोन में आपको कई फीचर मिलेंगे ये फ़ोन अपनी रेंज में है सबसे पॉवर फूल मोबाईल फ़ोन इसमें आपको मिलेगा इस सेगमेंट में सबसे अच्छा केमेरा जो आपकी फोटो को बहुत अच्छा बना देगी इस स्मार्ट फ़ोन में आपको मिलेगी 5 हज़ार mAh की धासु बैटरी जो आपको देगी 1 से 2 दिन दी बैटरी बैकअप इसी के सात आपको मिलेगा इस स्मार्ट फ़ोन में इस रेंज का सबसे अच्छा गेमिंग फ़ोन जिसमे आप बढ़ी आसानी से आप इस फ़ोन में गेमिंग कर सकते हो साथ ही इस फ़ोन के लुक भी काफी पसंद आएंगे आपको जो काफी अच्छे है.

Exit mobile version