दबाकर पैसा कमाने के लिए अप्रेल के महीने में लगा दे ये फसल , होंगा तगड़ा मुनाफा

0
maxresdefault 2024 03 30T160537.715

April Farming Tips

जैसा की आप जानते हो की अब खरीफ की फसल बौने का वक्त आने ही वाला है,जी की जून-जुलाई के महीने में बोई जाती है. लेकिन उससे पहले किसानों के पास अभी भी कुछ अन्य फसलों से अच्छा पैसा कमाने का जबरदस्त मौका है. इन फसलों को अप्रेल के महीने में बोया जा सकता है, और अच्छा पैसा कमा सकते हो.

मार्च का महीना लगभग खत्म होने वाला है,और अप्रेल का महीना लगने वाला है. जैसा की आप जानते हो की हमारे देश में इस समय रबी की फसलों की कटाई चल रही है, और कई जगहों पर तो कटाई का संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चूका है. अब खरीफ की फसल बौने का समय आने वाला है. तो चलिए हम आपको बताते है,की अप्रेल के महीने में कौन-कौन सी फसले बोई जाती है.

यह भी पढ़िए: Oppo लेकर आ रहा है 5.5G कनेक्टिविटी वाला दुनिया का पहला फ़ोन, जाने डिटेल्स

इन चार फसलों से कमा हो दबाकर पैसा

आप भी अप्रेल के महीने में मूंग की खेती कर सकते हो. मूंग की फसल मात्र 60 से 70 दिनों के अंदर में ही तैयार हो जाती है. इस फसल से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, और इसी के साथ मूंगफली की फसल की भी खेती कर सकते हो. इस फसल को अप्रेल महीने के लास्ट -लास्ट में बोया जाता है. मूंगफली की मार्केट में भी बहुत डिमांड है और यह मार्केट में अच्छी कीमत पर बिकती है .

दबाकर पैसा कमाने के लिए अप्रेल के महीने में लगा दे ये फसल , होंगा तगड़ा मुनाफा

बेबी काॅर्न

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मक्का भी अप्रैल के महीने में तैयार होने वाली एक अच्छी फसल है. आमतौर पर उत्तर भारत में मक्के की खेती बहुत ज्यादा की जाती है. मक्के की खेती पंजाब सबसे अधिक की जाती है. अप्रेल के महीने में मक्के की फसल से भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है. आजकल मक्के में भी बेबी काॅर्न वेराइटी लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है, मार्केट में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है. मक्का की इस वेराइटी से आप मात्र 60 दिनों में ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हो .

अपने क्षेत्र की जलवायु के हिसाब से चुनें

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोई भी भी फसल को लगाने से पहले किसानों को पता होना चाहिए की फसल उनके क्षेत्र की जलवायु के हिसाब से ठीक है . किसान भाइयो को . जलवायु के हिसाब से और समय को देखते हुए ही फसल बोनी चाहिए ,आगे आपके द्वार अच्छी फसल बोई जाती है तो आपको मात्र एक-दो महीनों में ही अच्छी खासी मोटी रकम कमा सकते है.

यह भी पढ़िए: New York Auto Show में 2025 Hyundai Santa Cruz से उठा पर्दा, पहले से कई बदलाव,जाने फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed