Samsung Galaxy A25 5G क्या बवाल है ,ये नया स्मार्टफोन फीचर और कम कीमत कर देगी आपको दीवाना

0
Pi7 Image samsung 3

Samsung Galaxy A25 5G

image 272

Samsung Galaxy A25 5G :- भारतीय मोबाईल जगत में सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ , 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।सैमसंग से जुड़ा एक नया लीक सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है । इसके अलावा, फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Samsung Galaxy A25 5G क्या बवाल है ,ये नया स्मार्टफोन फीचर और कम कीमत कर देगी आपको दीवाना

image 274

1000 Nits की शानदार पीक ब्राइटनेस का मिलेगा सपोर्ट:-आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह फोनSamsung Galaxy A25 5G में 6.5-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.ये पैनल 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. Samsung Galaxy A25 5G में मिलता है गेमिंग प्रोसेसर .

यह भी पढ़िए:-भारतीय बाजार में अपना रुतबा बिखेरने के लिए आ रहा है Honor X40 5G शानदार स्मार्टफोन , इन कीमतों पर पर है बाजार में उपलब्ध

image 275

Samsung Galaxy A25 5G क्या बवाल है ,ये नया स्मार्टफोन फीचर और कम कीमत कर देगी आपको दीवाना

Samsung Galaxy A25 5G कैमरा क़्वालिटी:-Samsung Galaxy A25 5G में आपको गजब की कैमरा क्वालिटी देखने मिलती है। इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलता है। फोटोग्राफी के मामले में यह स्मार्टफोन कुछ बेहतर हो सकता है। लीक के मुताबिक सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए25 5जी में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस मिल सकती है।

यह भी पढ़िए:-Apple की हेकड़ी निकालने के आ बाजार में आ गया है Samsung Galaxy F34 5G मोबाईल फोन , जाने क्या है इसकी कीमते

image 276

Samsung Galaxy A25 5G की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-

  • Galaxy F34 5G दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा
  • इसमेंडाइमेंसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है।
  • यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता है
  • 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस मिल सकती है
image 277

बैटरी: – Samsung Galaxy A25 5G फोन में 5,100एमएएच बैटरी दिए जाने की संभावना है और इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग भी मिलना लगभग तय ही माना जा रहा है।

  • 6.44″ LCD डिस्प्ले
  • MediaTek डीमेंसिटी 700
  • 64MP Rear कैमरा
  • 24MP Front कैमरा
  • 5,100mAh बैटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed