Site icon

OnePlus 9RT 5G: OnePlus के इस मोबाईल में आपको मिलेगा 50 mp का धासू कैमरा सेटअप और मिलेंगे कई फीचर जाने क्या फीचर और कीमत

hqdefault 1 1

one plus 9rt 5g

image 300

नई दिल्ली, टेक डेस्क।  अगर पुराने स्मार्टफोन को चला कर बोर गए हैं और नए स्मार्टफोन के लिए एक अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बनाने वाली है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को स्मार्टफोन पर सस्ती डील ऑफर की जा रही है। इस डील का फायदा आप भी उठा सकते हैं।

OnePlus 9RT फ़ोन की स्पेसिफिकेशन.
OnePlus 9RT में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 120Hz है। इसके अलावा डिस्प्ले के साथ HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 9RT में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन में स्पेस कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

image 301

यह भी पढ़िए:-2023 Hyundai i20: मिलेंगे धासु फीचर हो जाओगे पागल मिलेगा पॉवर फूल इंजन और 50 हज़ार कीमत हुई कम जाने क्या है फीचर और माइलेज

OnePlus 9RT 5G का शानदार कैमरे.
OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में मिलेगा आपको OnePlus 9R की तरह ही पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है. इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और एक 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा.

फोन का मल्टीमीडिया प्लेबैक बहुत अच्छा है। स्टैंडर्ड और एचडीआर वीडियो की रेंडरिंग बेहतरीन है। Netflix जैसे स्ट्रीमिंग ऐप्स पर डिस्प्ले की HDR कैपेबिलिटी के चलते कंटेंट देखने का अनुभव अच्छा था। मुझे स्टीरिओ स्पीकर्स का साउंड काफी पसंद आया और इसमें डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट की मदद से कई तरह की साउंड प्रोफाइल्स को सेट किया जा सकता है। प्रोसेसर दमदार है और गेम्स स्मूद रन होते हैं। इसमें Fortnite खेलने में बहुत मजा आया और ग्राफिक्स क्वालिटी बढ़ जाने पर और बेहतर अनुभव मिला।

image 302

कनेक्टिविटी. फोन ब्लूटूथ वर्जन 5.2, 5G, वाई-फाई 6, जीपीएस, ए-जीपीएस, 4जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ उतारा गया है। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं

OnePlus 9RT प्राइस.
इस लेटेस्ट OnePlus Mobile फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3299 (लगभग 38,600 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 3499 (लगभग 40,900 रुपये) और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3799 (लगभग 44,400 रुपये) है।

यह भी पढ़िए:-Bajaj Pulsar 220F: बजाज की 1 मात्र बाइक जिसने मचाया धूम मिलेगी मात्र 1 लाख 60 हज़ार में सात ही मिलेंगे कई फीचर जाने क्या है खास

image 303

OnePlus 9 RT सेल डेट और कलर वैरिएंट.
कंपनी की तरफ जारी किए गए कई टीजर्स में से एक में बताया गया है कि OnePlus 9 RT की सेल चीन में 19 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी. फोन की प्री बुकिंग 13 अक्टूबर यानी लॉन्चिंग के दिन ही शुरू कर दी जाएगी. टीजर में यह भी बताया गया है कि कंपनी अपने इस फोन को 2 कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रे में लॉन्च करेगी.

खबरों के अनुसार, इस फोन को भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि चीन में लॉन्च होने के बाद यह फोन भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा.

ये फ़ोन आपके और आपके परिवार के लिए बेस्ट मोबाईल फ़ोन है जिसमे मिलेंगे कई अच्छे फीचर और कमाल का केमेरा और इस सेगमेंट में इस से अच्छा मोबाईल फ़ोन आपको नहीं मिलेगा देखने को इस मोबाईल फ़ोन में देखने को मिलेगी 5 mh हज़ार की दमदार बैटरी जो आपको 2 दिन से ज्यादा का देगी बैटरी बैकअप जो किआपको बैटरी से रिलेटेड आपको कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी

Exit mobile version