Site icon

2023 Hyundai i20: मिलेंगे धासु फीचर हो जाओगे पागल मिलेगा पॉवर फूल इंजन और 50 हज़ार कीमत हुई कम जाने क्या है फीचर और माइलेज

modified i20 elite featured

hyundai i20

image 222

नई दिल्‍ली. हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 का पूरी तरह से नया वर्जन लॉन्‍च किया है। इस नए आई20 वर्जन की एक्‍स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपए से लेकर 11.17 लाख रुपए के बीच होगी। आई20 की यह चौथी पीढ़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आएगी और इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्‍ट्रोज और टोयोटा ग्‍लैनजा से

यह भी पढ़िए:-HERO की सबसे सस्ती गाड़ी 73 हजार वाली बाइक, माइलेज देती 75 Kmpl, सबसे सस्ती क़िस्त 2 हजार से भी कम

2023 Hyundai i20 एक्सटीरियर.
इस कार में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और बम्पर, और एकीकृत एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ ट्रैंगल एलईडी हेडलैंप भी आपको इस कार में मिलेगा। पीछे की तरफ, i20 में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नया डुअल-टोन बम्पर मिलता है और यह नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील इस कार में मिलते है। नए अवतार में ये गाड़ी बेहद ही आकर्षक दिखती है

image 223

2023 Hyundai i20 इंटीरियर.
अपडेटेड 2023 Hyundai i20 कार में डुअल-टोन इंटीरियर के साथ सेंटर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। कार 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, टीपीएमएस और हुंडई के ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट से लैस है।

Hyundai i20 इंजन और गियरबॉक्स.
इस कार के मैकेनिकल डिटेल्स की बात करें तो इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं है। इस समय, यह हैचबैक मॉडल लाइनअप 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आता है। नेचुलरी एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 Nm का पावर के साथ 83 bhp का टॉर्क जेनरेट करत है, और टर्बो पेट्रोल मोटर 120 bhp का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 100 bhp का पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और एक CVT ऑटोमैटिक शामिल हैं।

image 224

नई आई20 10 फर्स्‍ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ आती है, जिसमें असिस्‍ट कंट्रोल, मल्‍टी-फोन ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर प्‍यूरीफायर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम आदि शामिल हैं। नई आई20 में बोस साउंड सिस्‍टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्‍मार्टफोन वायरलेस चार्जर और 50 कनेक्‍टेड फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai i20 .
कार में 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्‍हील्‍स हैं जो एन लोगों के साथ आते हैं। आई20 एन लाइन रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स से सुसज्जित है। इसके साइड में लाल पट्टियों से सजावट की गई है। आई20 एन लाइन का रियर डिजाइन में साइड विंग्‍स के साथ एक टेलगेट स्‍पॉइलर दिया गया है। इसमें डार्क क्रोम कनेक्टिंग टेल लैम्‍प भी है। आई20 एन लाइन में एक ट्वीन टिप मफलर भी है। आई20 एन लाइन में टेलगेट पर एन लाइन लोगो लगाया गया है।

यह भी पढ़िए:-Motorola G82 5G:मोटोरोला ने किया लॉन्च स्मार्टफ़ोन फीचर देख कर हो जाओगे पागल कीमत मात्र 20 हज़ार होगी जाने क्या है फीचर

लुक और डिजाइन.
प्रोटोटाइप में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स हैं, जबकि इसके बाकी हिस्से मौजूदा मॉडल के जैसे ही दिखते हैं। निचले ट्रिम्स में प्लास्टिक कवर वाले पहिए होंगे। रियर प्रोफाइल को वेन्यू जैसे टेललैंप्स, जो एलईडी स्ट्रिप्स से जुड़े हैं और मामूली रूप से रीडिजाइन किए गए बम्पर और बूट लिड के साथ अपडेट किया जा सकता है।

image 225

सारांश. ये कार आपके इये बेसर कार साबित होगी इस कार में मिलेंगे भर भर के दमदार फीचर इस कार की कीमत भूआपके बजट में ही है इस कार जा इंजन भी काफी पवार फूल है जिसमे आप पूरा बरोसा कार सकते है इसक इंटीरियर भी काफी स्टाइलिस है ये कार आपको जगह जगह पर दिखेगी इस कार की खासियत ये है इसका माइलेज भी आपको काफी ज्यादा देखने को मिलता है इस कार की हेंडलिंग भी काफी दमदार है होगी आपके लिए बेसत कार

Exit mobile version