Site icon

New Nissan Kicks SUV जल्द होगी मार्केट में लॉन्च, डिजाइन से हटा पर्दा

maxresdefault 11

New Nissan Kicks SUV

अगर हम आने वाली New Nissan Kicks SUV के डिज़ाइन की बात करे तो यह Mitsubishi XForce से मिलता-जुलता प्रतीत होता है। इस गाड़ी के फ्रंट फेसिया और साइड प्रोफाइल भी Mitsubishi XForce के सामान ही है। इस गाड़ी में एक्सफॉर्स इंस्पायर्ड ग्लासहाउस स्टायलिश टैपरिंग रूफलाइन और DRL के साथ फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी में 19 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। आइये हमारी पोस्ट के माध्यम से और जानकारी प्राप्त करे-

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली

जापानी कार मेकर्स Nissan ने ग्लोबली कार लाइनअप का विस्तार किया है। इस गाड़ी के निर्माता ने New Nissan Kicks SUV को निहाई कर दिया है। आने वाली एसयूवी न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 से पहले वैश्विक स्तर पर अनवील की गई है।

इस कार की जो तस्वीरें सामने आई है, उन तस्वीरों से साफ-साफ पता चलता है की इस गाड़ी का डिज़ाइन मौजूद गाड़ी की तुलना में काफी बड़ा है। नई किक एसयूवी को सिंगल प्लेटफॉर्म पर मार्किट में उतारा जायेगा।आइये इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करे-

डिजाइन

अगर हम इस गाड़ी के लुक्स के आधार पर देखे तो आने वाली Kicks का डिजाइन Mitsubishi XForce से मिलता-जुलता है। इसमें फ्रंट फेसिया और साइड प्रोफाइल भी इसी के समान दिखता है। इस गाड़ी में एक्सफॉर्स इंस्पायर्ड ग्लासहाउस, स्टायलिश टैपरिंग रूफलाइन और DRL के साथ फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। जिससे कार ड्राइवर को काफी कूल लगेगा।

साथ ही इस गाड़ी में 19 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसकी तस्वीरों से यह पता चलता है की इसमें मैट ब्लैक चंकी व्हील दिए गए है।

यह भी पढ़िए:- मुर्गी पालन की शुरुआत कैसे करे, जाने इसके लाभ और खासियतमुर्गी पालन की शुरुआत कैसे करे, जाने इसके लाभ और खासियत

इंटीरियर

इस गाड़ी में लेटेस्ट जेन में Kicks में संभावित तौर पर कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा और डैशबॉर्ड में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिलेंगे।

साथ ही इस कार में मल्टी फंक्शनल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टच सेंसिटिव कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4 यूएसबी पोर्ट, वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी जाएगी।

New Nissan Kicks SUV में पेनोरॉमिक सनरूफ और हेडरेस्ट माउंटेड BOSE स्पीकर भी प्रदान किये जायेंगे। जबकि Mitsubishi XForce में आपको ये फीचर्स देखने को नही मिलेंगे ।

Exit mobile version