Site icon

मुर्गी पालन की शुरुआत कैसे करे, जाने इसके लाभ और खासियत

maxresdefault 10 1

desi murgi palan

मुर्गी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, जानिए पूरी जानकारी

आजकल खेती-किसानी के साथ-साथ खेती से सम्बंधित बिजनेस भी किये जाये तो यह किसानो की आमदनी को तेजी से बढ़ा सकती है । खेती से सम्बंधित बिजनेस को घर पर ही कम जगह में किये जा सकते है । ऐसे में खेती से सम्बंधित मोटा मुनाफा कमाने वाला एक बिजनेस पोर्ट्री फार्म या मुर्गी पालन भी है । इसमें अगर किसान शुरुआत में देसी मुर्गियों का ही पालन करे तो इससे भी उसे खाफी तगड़ा मुनाफा हो सकता है । इसमें किसान को इन्वेस्टमेंट भी काम करना पड़ता है । इसलिए किसान भाई आसानी से पोर्ट्री फॉर्म शुरू कर सकते है । आइये हमारी पोस्ट के माध्यम से मुर्गी पालन के बारे मियाउ और जानकारी प्राप्त करे

आपको यह बता दे की मुर्गी पालन में देसी मुर्गियों की नस्लों से किसान सबसे ज्यादा मुनाफा कमा सकता है। इसमें किसान को बहुत काम लगत आती है और करीब 50 हजार रुपए ही लगते है । साथ ही सरकार भी इस बिज़नेस को प्रोत्साहित करने के लिए किसानो को सब्सिडी प्रदान करवा रही है । किसानो को ये सब्सिडी लाइवस्टॉक मिशन पर दी जाती है। आप इस बिज़नेस को अपने घर से अलग किसी खाली जगह में पोर्ट्री फॉर्म बनाकर भी इस बिज़नेस को कर सकते है ।

जानें, इन मुर्गियों की लोकप्रिय नस्लें

देसी मुर्गियों में किसानो को ग्रामप्रिया, श्रीनिधि और वनराजा नस्लें देखने को मिल जाती है। इसमें से ग्रामप्रिया नस्ल की मुर्गियां सबसे ज्यादा मीट और एग के लिए डिमांड में रहती है। इसके मीट का प्रयोग सबसे ज्यादा तंदूरी चिकन बनाने में होता है। ये मुर्गी एक साल में लगभग 219 से 225 अंडे देती है।

यह भी पढ़िए:- 100 वर्षों बाद लगेगा होली के दीन चंद्र ग्रहण, भारत में दिखाई देगा या नहीं? जाने पूरी जानकारी

श्रीनिधि

इस नस्ल की मुर्गी ज्यादातर मीट और अंडे इन दोनो के लिए अच्छी मानी जाती है। ये मुर्गिया बहुत जल्दी बढ़ती है और काम समय में आपको ज्यादा मुनाफा देती है।

वनराजा

ये मुर्गिया लगभग 120 से 140 अंडे देती हैं। इसको पलना किसान के लिए थोड़ा महंगा साबित हो सकता है। लेकिन यह नस्ल काफी प्रसिद्ध है। ये अंडे और मीट दोनों में अच्छा मुनाफा देती है।

यह है देसी मुर्गियों के फायदे (Desi Poultry Farming)

आपकी जानकारी के लिए ये बता दे की देसी मुर्गियों के पालन के कई फायदे देखने को मिलते है। पहला तो ये की इसके पालन में ज्यादा खर्च नही आता और 10 से 15 मुर्गियों से इसका बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। ये मुर्गिया आपको लागत से लगभग दो गुना तक का मुनाफा प्रदान कराती है। आप जितना अधिक पैसा इसमें लगाएंगे आपको उससे ज्यादा ही मुनाफा होगा।

यह भी पढ़िए:-Redmi 12 5G स्मार्टफोन इस फोन में आपको 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा जाने इस फोन के बारे में ,

मुर्गी पालन में रखें बीमारियों से बचाव का ध्यान

मुर्गी पालन में आपको बीमारियों से बचाओ का पूरा ध्यान रखना होता है। इसक लिए आपको मुर्गियों की सही देखभाल, संतुलित आहार, साफ और हवादार घर और अच्छी नस्ल आदि का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है। जब आप इस व्यवसाय को शुरू करते है तो रोग निरोधक उपाय करना चाहिए। यदि कोई मुर्गी बीमार हो जाती है तो उसे बाकि मुर्गियों से अलग कर देना चाहिए। इसी के साथ पशु चिकित्सक से भी आवश्यक सलाह लें। जिस घर में बीमार मुर्गी रही हो उसे हमें चुने से पोत देना चाहिए। इसी के साथ डीडीटी पाउडर का छिडक़ाव करना भी आवश्यक है। मुर्गियों में रानीखेत, टूनकी, चेचक, खूनी दस्त, कोराईजा या सर्दी आदि रोग होते हैं। जब मुर्गिया बीमार हो तो उनके पास मास्क लगाकर ही जाये। साथ ही हाथो को साबुन से बार बार धोये ।

Exit mobile version