हुंडई, होंडा समेत इन कंपनियों को मार्केट से हिलने आ गयी मारुति सुजुकी डिजायर, ये है खास फिचर्स

0
hq720 5

maruti suzuki dzire

हुंडई, होंडा समेत इन कंपनियों को मार्केट से हिलने आ गयी मारुति सुजुकी डिजायर, ये है खास फिचर्स Best Sedan Cars Of India: भारत में हैचबैक और एसयूवी को छोड़ो और सेडान की करो ने भारत में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है इसके आलावा कंफर्टेबल कार को भी पसंद करने वाले लोग अब अलग-अलग सेगमेंट और कीमत के साथ सेडान की कार खरीदते हैं। इस प्रकार की जानकारी के लिए खर के अंत तक बने रहे.

आखिर ग्राहकों द्वारा इतनी क्यों पसंद की जा रही है?

हैचबैक और एसयूवी की तरह ही सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने भी अपनी एक अलग पहचान बना रखी है,और इसी के साथ डिजायर तो नंबर 1 की गाड़ी है, की इसे टक्कर देने की किसी की हिम्मत नहीं होती है। मारुति डिजायर पिछले महीने, मतलब की फरवरी 2024 में सबसे अधिक खरीदी जाने वाली सेडान कर रही।

यह भी पढ़िए:- खेड़ी से शुरू होता है चैत्र मेले का शुभारंभ धूमधाम से भरा मेला

हुंडई, होंडा समेत इन कंपनियों को मार्केट से हिलने आ गयी मारुति सुजुकी डिजायर, ये है खास फिचर्स

मारुति सुजुकी डिजायर ने हुंडई की पॉपुलर सेडान ऑरा और सेडान के साथ ही होंडा की अमेज और सिटी को तो टक्कर दी लेकिन साथ में ही टाटा की पॉपुलर सेडान टिगोर की डिजायर को भी पूरा हिला के रख दिया है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक अच्छी कार लेनी की प्लानिंग कर रहे हो तो सबसे पहले ये जानकारी प्राप्त कर लो की सेडान की कौन सी कर सबसे ज्यादा मार्केट में ट्रेंडिंग में चल रही है ? सम्पूर्ण जानकारी के लिए अंत तक बने रहिये.

मारुति सुजुकी और हुंडई की यह सेडान कार काफी ज्यादा पॉपुलर है

भारत में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली सेडान कार में मारुति सुजुकी डिजायर हमेश सबसे पहले नंबर पर आती है और इसी के साथ इसकी फरवरी 2024 में कुल 15,837 यूनिट बिकी थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर आती है इसकी हुंडई ऑरा है, इसकी कुल 5,053 यूनिट पिछले महीने बिकी थी। और इसके तीसरे नंबर पर आती है होंडा अमेज है, इसकी कुल 2774 यूनिट बिकी है। टाटा टिगोर चौथे नंबर आती है, जिसकी कुल 1712 यूनिट बिकी है। और इसके पांचवें नंबर पर आती है हुंडई वरना , जो की इसकी कुल 1680 यूनिट पिछले महीने ही बिकी है।

यह भी पढ़िए:-Moto के नए स्मार्टफोन की जानकारी हुई लिक,प्रीमियम फीचर्स के साथ Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का मिलेगा सपोर्ट

स्कोडा और फॉक्सवैगन की सेडान कारें

भरत में सबसे अधिक खरीदी जाने वाली सेडान कार्रो की फरवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट देखि जाये तो इसके छठे नंबर पर फॉक्सवैगन वर्चुस रही है , जो कि मिडसाइज सेडान है और इसे 1631 लोगों ने अभी तक ख़रीदा है। इसके बाद मारुति सुजुकी सिआज रही, जिसकी कुल 481 यूनिट बिकी है। और इसके बीते महीने में टोयोटा कैम्री सबसे बेस्ट सेलिंग सेडान कार रही है ,इसकी कुल 210 यूनिट बिकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed