महिंद्रा Thar को मुँह के बल गिराने के लिए आई नयी Maruti Suzuki Jimny 2023 मारुती , सिर्फ इतनी कीमतों में है बजार में उपलब्ध

0
2020 Maruti Jimny Thumb 1200x675 1

महिंद्रा Thar को मुँह के बल गिराने के लिए आई नयी Maruti Suzuki Jimny 2023 मारुती , सिर्फ इतनी कीमतों में है बजार में उपलब्ध

Maruti Suzuki  :- भारतीय कार बजार में तहलका मचने मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च साथ ही महिंद्रा थार को बड़ी चुनौती दे दी है कि वह आने वाले समय में थार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। जी हां, 5 डोर वाली मारुति जिम्नी को आप भी नेक्सा डीलरशिप पर 25,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि मारुति सुजुकी जिम्नी के लुक और फीचर्स समेत सभी जरूरी बातें बताते हैं।

image 125

Maruti Suzuki Jimny फीचर्स 2023

इस गाड़ी की फीचर्स की करें तो लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के तौर पर पेश होने वाली इस कार में AllGrip Pro AWD सिस्टम नजर आ सकता है। इसे ऑफ रोडिंग के लिए 2H और 4H के बीच में ड्राइवर बदल भी सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो इसमें कुछ फीचर्स ग्रैन्ड वीटारा और कुछ न्यू ब्रेजा से मिलते-जुलते हो सकते हैं। महिंद्रा Thar को मुँह के बल गिराने के लिए आई नयी Maruti Suzuki Jimny 2023 मारुती , सिर्फ इतनी कीमतों में है बजार में उपलब्ध साथ ही इसमें कई कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिख सकते हैं। कार में 7 इंच यूनिट की जगह 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल सकता है।

महिंद्रा Thar को मुँह के बल गिराने के लिए आई नयी Maruti Suzuki Jimny 2023 मारुती , सिर्फ इतनी कीमतों में है बजार में उपलब्ध

image 126

माइलेज से लेकर स्पीड के बारे में जानकारी

मारुती की कार में 1.5 लीटर का K-Series इंजन दिया है. ये इंजन स्टार्ट स्टॉप Idle टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी दी गई है. माइलेज की बात करें तो ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.महिंद्रा Thar को मुँह के बल गिराने के लिए आई नयी Maruti Suzuki Jimny 2023 मारुती , सिर्फ इतनी कीमतों में है बजार में उपलब्ध

image 124

ग्राहकों को लुभाने के लिए दिए जा रहे अतिरिक्त फीचर्स

.इस गाड़ी की खासियत यह है की मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्ज, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल साइड मिरर, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट समेत बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

image 127

PRICE Maruti Suzuki Jimny

  • Maruti Suzuki Jimny Zeta MT वेरिएंट की कीमत 1,274,000 रुपये
  • Maruti Suzuki Jimny Alpha MT वेरिएंट की कीमत 1,369,000 रुपये
  • Maruti Suzuki Jimny Alpha MT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 1,385,000 रुपये
  • Maruti Suzuki Jimny Zeta AT वेरिएंट की कीमत 1,394,000 रुपये
  • Maruti Suzuki Jimny Alpha AT व वेरिएंट की कीमत 1,489,000 रुपये
  • Maruti Suzuki Jimny Alpha AT (Dual Tone) वेरिएंट की कीमत 15,05,000 रुपये

.महिंद्रा Thar को मुँह के बल गिराने के लिए आई नयी Maruti Suzuki Jimny 2023 मारुती , सिर्फ इतनी कीमतों में है बजार में उपलब्ध

image 128

जाने इस गाड़ी के कीमत के बारे में

महिंद्रा Thar को मुँह के बल गिराने के लिए आई नयी Maruti Suzuki Jimny 2023 मारुती , सिर्फ इतनी कीमतों में है बजार में उपलब्धमारुती सुजोकि की और से इस गाड़ी की कीमत 12.75 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके मैनुअल जेटा वैरिएंट की है। इसमें जेटा ऑटोमैटिक की एक्स शोरुम कीमत 13.94 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट एल्फा के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 13.69लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले एल्फा वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 14.89 लाख रुपये है। यह कीमतें इसके सिंगल टोन वैरिएंट्स की हैं। वहीं ड्यूल वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 13.85 और 15.05 लाख रुपये है। बताया जा रहा है की इस गाड़ी में सिर्फ दो वेरिएंट्स ही उपलब्ध है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed