अव्यस्था की भेट चढ़ा खेड़ी का हाट बाजार, कचरा घर बने शौचालय

0
c5d76c0b 54cc 49b9 80fa 3fe3cd1e6ec4

khedi news

अव्यस्था की भेट चढ़ा खेड़ी का हाट बाजार, कचरा घर बने शौचालय जिला मुख्यालय के समीपी बैतूल विकासखंड की ग्रामपंचायत खेड़ी सावलीगढ़ के साप्ताहिक बाजार परिसर में लाखो रुपए की लागत से बने हाट बाजार शेड और शेड के साथ बाजार में आए यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए शोपीस बने हुए है। हाट बाजार का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने इतना घटिया कार्य किया है कि हाट बाजार के चोपाल जिन पीआर टीन शेड लगे है .

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

यह भी पढ़िए :-मासूम पड़ा अकेला पिता की हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों के घर में शोक की लहर

6764c3e0 acd3 4809 90ea 41ba6c86bc9a 4 1024x168 2

जुड़िये मध्य प्रदेश बैतूल की ताजा खबरों के लिए : – Click Now

आस पास बने सोमेट रोड बरसात में ही गायब हो गए और बरसात में बह गए वही चौपाल पीआर लगी टाइल्स भी निकल रही है शौचालय की इतनी दुर्दशा है की वह कचरे से भरे पड़े है।यह शौचालय कब किस वक्त किसके काम आयेगे कहा नही जा सकता पंचायत की ओर से सफाई कर्मी के द्वारा बाजार की सफाई की जाती है लेकिन शौचालय की सफाई नही की जाति हालत ये है की शौचालय में कोई जाना ही नही चाहता क्यों की पास में जाने से ही बदबू के कारण लोग उल्टियां कर देते है।

अव्यस्था की भेट चढ़ा खेड़ी का हाट बाजार, कचरा घर बने शौचालय

सफाई के अभाव में बना यह शौचालय दो सालो से गंदगी से भरे है। वही ठेकदार ने यात्रियों के पीने के पानी के लिए प्लेटफार्म बनाकर नल लगा कर पानी की टंकी भी बनाई है।जिसका आज तक कोई उपयोग नही हुआ है हाट बाजार में एक रंग मंच भी बना है सफाई नही होने वह भी कचरा घर तब्बील हो गया है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

लोग इसमें शौच केलिए बैठकर यहां और भी गंदगी कर रहे है दो हाट बाजार शेड बने है लेकिन पीने के पानी की कोई भी सुविधा यात्रियों के लिए नही है जिससे यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है .

6764c3e0 acd3 4809 90ea 41ba6c86bc9a 4 1024x168 2

जुड़िये मध्य प्रदेश बैतूल की ताजा खबरों के लिए : – Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed