मुलताई नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शासकीय शराब ठेको से एम आर पी से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।

0
WhatsApp Image 2024 06 27 at 4.02.45 PM

ब्रेकिंग न्यूज़ देखा जा रहा है से लगभग आज 3 महीने हो गए हैं। ना ही शराब दुकानों पर कोई रेट लिस्ट लगी हुई है। ना ही ग्राहकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने की कोई मर्यादा।आबकारी से तमाम प्रकार की शिकायतो और अखबार और सोसल मिडिया की खबरों के बाद भी भी आज तक शराब दुकानों पर किसी प्रकार की पारदर्शिता देखने को क्यों नहीं मिली रही।
क्यों गहन निंद्रा मे है 3 महीने से आबकारी विभाग?

एंबुलेंस चालक ने किया नाबालिक से दुराचार पुलिस ने किया गिरफ्तार

गली गली मे सक्रिय हुये कम रेट मे मिलाबट बाली अबैध शराब बेचने बाले। मुख्य रूप से मंदिरो के पीछे की गलिया बनाई गई खास अड्डा

image 25

मुलताई नगर मे ब्लेकर मे कम रेट मे शराब बेचने की होड़ लगी हुई है। आसपास के जिलों से आती है। घटिया मिलावट वाली शराब और उसे यहाँ चिल्लर काउंट,घर एवं ढाबो से बेचीं जा रही है। क्यों की शराब ठेको से मनमाने पैसे बसुले जा रहे है। मुलताई मे गली गली मयखाने खुल गये है। जलाराम मंदिर, गुरु साहब मंदिर, और परेगाव रोड गुडवांत बाबा मिंदिर मंदिरो के आसपास ही ये अवैध शराब के व्यपार फलिभूत हो रहे है परेगाव रोड पे तो ये आलम है की शराब दुकान के ठीक बाजु की गलि मे ही एक और चिल्लर काउंटर जहाँ से शराब दुकान से कम दम मे शराब बेचीं जा रही है। इतना सब के बाद भी आज तक कार्यवाहीयों का दौर बड़ा सन्नटा लिए हुए है। क्या आबकारी विभाग कोई बड़ी अनहोनी होने का इंतजार कर रहा है क्यों नहीं तस्करो एवं शराब ठेकेदार के खिलाफ लिए जा रहे सख्त कदम?

image 26

नाले का घटिया निर्माण, कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद के समक्ष दिया धरना

पवित्र छेत्र से बाहर हो शराब दुकाने। नगर पालिका के प्रस्ताव का जबाब देते हुए कालेक्टर ने मांगी थी परिसीमन की जानकारी

नगर पालिका मुलताई के प्रस्ताव का जबाब देते हुये कालेक्टर ने मांगी थी परिसीमन की जानकारी क्यों उस काम को ठंडे वस्ते मे डाल दिया गया। और अभी तक शराब दुकानों को पवित्र छेत्र से बहार करने के लिए क्यों नगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है।

मुलताई नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शासकीय शराब ठेको से एम आर पी से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।

sai 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed