Site icon

Ford Endeavour: फोर्ड एंडेवर ने किया फॉर्चूनर का मार्केट बंद मिलेंगे फॉर्चूनर से ज्यादा फीचर और पॉवर जाने कीमत

9adff12a69eb078ab003d899f7c3fa3e 1

ford endeavour

image 421

Ford Endeavor लुक और डिजाइन.
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, नई पीढ़ी की फोर्ड एंडेवर चारों तरफ मस्कुलर लुक के साथ आएगी। फ्रंट में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ सी-आकार के एलईडी हेडलैंप और सेंटर में दो मोटे हॉरिजंटल स्लैट के साथ एक 3डी ग्रिल होगा। आनेवाली फोर्ड एंडेवर के अन्य डिजाइन डिटेल्स में सिल्वर बैश प्लेट्स, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, रेक्ड विंडशील्ड, एलईडी टेललाइट्स, बड़े अलॉय व्हील, एक बड़ा साइड-स्टेप और रूफ रेल शामिल हैं।

Ford Endeavor के सेफ्टी फीचर.
Ford Endeavor में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा, ब्लाइंडस्पॉट असिस्टेंस भी शामिल हैं. एडवांस्ड फीचर्स के तौर पर SUV में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, लेन-डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, क्रैश डिटेक्शन और अवॉइडेंस के साथ-साथ पोस्ट-इम्पैक्ट ब्रेकिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग फॉरवर्ड और रिवर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.

image 424

यह भी पढ़िए:-Vivo V20 Pro 5G: वीवो के इस फ़ोन में मिलेगा आपको samsung s23 से भी अच्छा कैमरा और कीमत होगी मात्र 30 हजार जाने फीचर

Ford Endeavor का पॉवर फूल इंजन.
इंजन की बात करें तो इसमें 110PS का 2.5-लीटर डीजल इंजन था, जो काफी दमदार था,लेकिन समय के साथ इस कार के लिए एक मजबूत इंजन चहिए था। इसका विशाल आकार मजबूत इंजन काफी दमदार था। इस कार में आपको चार पावर विंडो, सीडी प्लेयर और सिगरेट लाइटर जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। कुल मिलाकर ये एक शानदार एसयूवी थी। बाजार में इस कार के लिए एक अलग ही क्रेज था।

Ford Endeavor का स्पेसिफिकेशन.
बोनट के नीचे संचालित करने के लिए टॉप मॉडल में 3.0 लीटर v6 टर्बो डीजल इंजन मिलने वाला है। इसके अलावा एंडेवर को 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो कि वर्तमान में उपलब्ध है और दूसरा 2.3 लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन भी मिलने वाली है। गियर बॉक्स विकल्प की बात करें तो इसे 6 स्पीड मैनुअल और 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। एसयूवी में 4wd और RWD दोनों की पेशकश होगी। स्पेसिफिकेशन

image 420

Ford Endeavour: फोर्ड एंडेवर ने किया फॉर्चूनर का मार्केट बंद मिलेंगे फॉर्चूनर से ज्यादा फीचर और पॉवर जाने कीमत

Ford Endeavor नए अवतार में आ सकती है.
भारतीय बाजार से बाहर निकलने के बाद फोर्ड मोटर्स भारत में सीधे तौर पर कारों की बिक्री नहीं कर रही है. हालांकि, कंपनी ने भारत में सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से वाहनों को लॉन्च करने की घोषणा की थी. इस रूट से कंपनी किसी और देश में बनी कारों को भारत में लॉन्च करेगी. नए एंडेवर में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है.

Ford Endeavor का माइलेज.
माइलेज के मामले में इस गाड़ी में कमी देखने को मिल सकती है, क्योंकि इसमें तगड़े इंजन पावर का इस्तेमाल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि सच यूपी में आपको लगभग 30 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। जो कि लगभग 8 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

image 422

यह भी पढ़िए:-OLA का काम तमाम करने आ रही BAJAJ की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटी बड़ी ताकतवर बैटरी और धांसू लुक जिसमे मिलेंगे BIKE से ज्यादा फीचर

Ford Endeavor के प्राइस की बात करे तो.
इंडियन मार्केट में इस कार की प्राइस जो है वो 29 लाख से 35 लाख तक है

हमरी माने तो ये कार फॉर्चूनर से भी अच्छा आपको रोड प्रजेंट देगा ये कार आपको देगी कई दमदार फीचर और इस कार में मिलेगा आपको पॉवर पहले इंजन जो आपको ऑफरोड या कही भी आप इस कार को आराम से चला सकते है इस कार की कीमत भी फॉर्चूनर से काफी काम है जिस कारन इस कार का मार्केट में रोला है इस कार के लुक भी काफी जबर्दस्त है इस कर का इंटीरियर भी काफी अच्छा है

Exit mobile version