Site icon

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ धारण करते ही, मोहन यादव ने अवैध लाऊड स्पीकरो पर लगाया प्रतिबन्ध और भी जानकारी

Add a subheading 6 1

MADHYA PRADESH NEWS

मोहन यादव ने आज 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ धारण करी जिनकी उम्र 58 साल है और यह कार्यक्रम लाल परेड मैदान भोपाल मंगू भाई पटेल की पद शपथ दिलाई और जहां नरेंद्र मोदी सहित बड़े-बड़े दिग्गज नेता उपस्थित थे।

image 398

आपको बता दे की अधिक ध्वनि वाले या आने नियंत्रित यंत्रों को अधिक अनियंत्रित तरीके से बजाने पर उसे पर प्रतिबंध लागू कर दिया है और इस तरह से जो भी लाउडस्पीकरों को तेजी से हो जाएगा उन पर कार्रवाई की जाने वाली है यदि सीमा के अंदर में लाउडस्पीकरों का उपयोग किया जाता है तो उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होगी वहीं इससे पहले उज्जैन दक्षिण से विधायक रह चुके.

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपना पहला एक्शन ले लिया है और मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर को बन कर दिया है जो लाउडस्पीकर अभी तरीके से बजाएं जाते हैं उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है उन्होंने मध्य प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आवे लाउडस्पीकर को बैन करने से सशक्तिकरण कर दिया है।

यह भी पढ़िए – DSLR का खात्मा कर देगा ये Infinix का तगड़ा स्मार्टफोन, 5000mah की दमदार बैट्री ,108MP का कंटाप कैमरा और शानदार फीचर्स

लाऊड स्पीकरो पर लगाया प्रतिबन्ध

image 399

वही कार्यक्रम में शपथ ग्रहण के दौरान माननीय नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे और साथ ही मौके पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ साथ ही महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और साथ ही नितिन गडकरी जी भी वहां पर उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ धारण करते ही, मोहन यादव ने अवैध लाऊड स्पीकरो पर लगाया प्रतिबन्ध और भी जानकारी

लाऊड स्पीकरो पर लगाया प्रतिबन्ध

image 400

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ धारण वही मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले यादव जी ने भोपाल के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना एवं पूजा पाठ करी वही भाजपा के संस्थापक विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा कार्यालय में भी प्रस्तुति दी।यदि सीमा के अंदर में लाउडस्पीकरों का उपयोग किया जाता है तो उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होगी.

साथी लाउडस्पीकर ऊपर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट और नेशनल ग्रीन द्वारा जारी किए गए आदेशों को अग्रसर कर दिया है और लाउडस्पीकर पर लॉक लगाने के लिए सभी जिला के कलेक्टर को नोडल अधियुक्त कर दिया है।

यह भी पढ़िए – Bajaj Avenger 220: इस बाइक में मिलेगा 220cc का पॉवर फूल इंजन जो देगी ktm की बाइक को टक्कर जाने फीचर और कीमत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ धारण करते ही, मोहन यादव ने अवैध लाऊड स्पीकरो पर लगाया प्रतिबन्ध और भी जानकारी

लाऊड स्पीकरो पर लगाया प्रतिबन्ध

image 401

इसके साथ ही तीन बार के भाजपा विधायक माननीय मोहन यादव जी मध्य प्रदेश के 19 में मुख्यमंत्री होने वाले हैं इसके पश्चात 2003 के बाद से मध्य प्रदेश में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री उमा भारती और बाबूलाल गौर जी अन्य पिछड़ा वर्ग से श्रेणी थे वही और मोहन जी भी ओबीसी वर्ग की श्रेणी में है।

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव ने लिया शपथ ग्रहण करते ही कड़ा एक्शन किया आवे लाउडस्पीकर को बैन।

पत्र लिखा गया कि शोर से मनुष्य के काम करने की क्षमता आराम नींद और संवाद में प्रभाव पड़ता है कोलाहल पूर्ण वातावरण के कारण उक्त रक्तचाप मानसिक तनाव तथा अनिद्रा जैसे प्रभाव शरीर में बढ़ते हैं अधिक शोर होने के कारण आंतरिक भाग की क्षति होने के प्रमाण पाए गए हैं लाउडस्पीकर और हर एन के यहां तक की दीजिए वासन में भी इस्तेमाल व्यापक दिशा निर्देश माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उपरोक्त संदर्भ निर्माण अंतर्गत जारी किए गए हैं।

Exit mobile version