Breking News MODI JI “मन की बात” में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की मध्यप्रदेश की तारीफ 2024

0
swadeshnews mankibaat

Breking News MODI JI

Breking News MODI JI “मन की बात” में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की मध्यप्रदेश की तारीफ 2024

Breking News MODI JI प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात के 109 वें एपिसोड मैं दीव में आयोजित हुए देश के पहले मल्टी स्पोर्ट बीच गेम्स में मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
image 754
Breking News MODI JI

यह भी पढियें-Realme का 5G फोन, मिलेगा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज,आ रहा है कौड़ियों के दामों में जाने कीमत और फीचर्स

प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि भारत में लगातार ऐसे नए प्लेटफार्म तैयार हो रहे है, जिसमें खिलाड़ियों को अपना सामर्थ्य दिखाने का मौका मिल रहा है। ऐसा ही एक प्लेटफार्म बना है बीच गेम्स का जिसका दीव के अंदर इसका आयोजन हुआ था। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में ही दीव में बीच गेम्स का आयोजन किया गया। यह भारत का पहला मल्टी स्पोर्ट बीच गेम्स था, इनमें टग ऑफ वॉर,सी स्विमिंग, पैनकेक सिल्ट, मलखम्ब, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, बीच सॉकर और बीच बॉक्सिंग जैसे कंपटीशन हुए, इनमें हर प्रतियोगी को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिला।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि “इस टूर्नामेंट में ऐसे राज्यों से भी बहुत खिलाड़ी आए, जिनका दूर-दूर तक समुंदर से कोई नाता नहीं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैडल भी मध्य प्रदेश ने जीते, यहां कोई सी-बीचेस नही है। खेलों के प्रति यही टेम्परामेंट किसी भी देश को स्पोर्टस की दुनिया का सरताज बनाता है।

image 755
Breking News MODI JI

Breking News MODI JI मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जयपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 109वां एपिसोड सुना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने “मन की बात” के माध्यम से देश को पुन: एक नई ऊर्जा प्रदान करने की नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल और अन्य शहरों में वॉटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाओं को देखते हुए मध्य प्रदेश को वॉटर स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। 

Breking News MODI JI मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्र के निर्माण में रमे लोगों की प्रशंसा कर समस्त भारतवासियों को देश की प्रगति एवं उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत प्रत्येक क्षेत्र में तीव्रतम गति से आगे बढ़ रहा है। हम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश को नव शिखर पर प्रतिष्ठित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

image 756
Breking News MODI JI

यह भी पढियें-Accident : 7 (सात) लोगों की हुई दर्दनाक मौत,ओवरटेक के चलते स्कॉर्पियो ने बाइक और ऑटो को मारी भयंकर टक्कर

Breking News MODI JI उल्लेखनीय है कि कयाकिंग-केनोइंग और रोइंग में देश को कई बड़े खिलाड़ी दे चुके मप्र में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बड़े तालाब में इंटरनेशनल हब बनाने के प्रयास चल रहे हैं। देश में पुणे के बाद भोपाल में दूसरा बड़ा हब होगा जहां इंटरनेशनल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खिलाडिय़ों की बोट पार्क हो सकेंगी। अभी दो भागों में ट्रेनिंग होती है। कुछ खिलाडिय़ों को तैयारी के लिए पुणे भी जाना पड़ता है। उन्हें बाहर नहीं जाना होगा। छोटे और बड़े तालाब में करीब 300 खिलाड़ी प्रेक्टिस करते हैं। हब के बनने से ये सभी एक स्थान पर आ जाएंगे। 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
image 757
Breking News MODI JI

Breking News MODI JI भोपाल के अलावा कई अन्य जिलों और शहर में भी वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं विकसित हो रही है। भिंड शहर के मध्य में बने गौरी सरोवर तालाब पर राज्य स्तरीय ड्रैगनबोट प्रतियोगिता होने लगी है। भिंड के लिए वरदान गौरी सरोवर में पानी पर दौड़ती ड्रैगन बोट, पहली बार करीब पांच साल पहले भिंड के गौरी सरोवर में देखी गई थी, उसके बाद से यहां केनो कयाकिंग की ट्रेनिंग शुरू हुई। कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर और पेराप्लेयर इसी गौरी सरोवर पर ट्रेनिंग लेकर आगे बढ़े।

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed