Breking News: ताप्ती दर्शन पदयात्रा सूरत से वापस ताप्ती घाट पहुचीं जहाँ पदयात्रियों ने दिवंगत ताप्ती भक्त श्याम अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

0
dfaccceb 802e 49ec bf7c 1ca31bef156b

breking news

Breking News: ताप्ती दर्शन पदयात्रा सूरत से वापस ताप्ती घाट पहुचीं जहाँ पदयात्रियों ने दिवंगत ताप्ती भक्त श्याम अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

मनोहर अग्रवाल खेडी सांवलीगढ़ विगत सत्रह वर्षो से सतत निर्बाध रूप से चल रही माँ ताप्ती दर्शन पदयात्रा इस वर्ष अरब सागर से शुरू होकर 36 दिनों में अपनी पदयात्रा का चरण पूरा कर 13 फरवरी को ताप्ती घाट खेडी पहुचीं जहाँ यात्रियों ने पहले हर वर्ष उन्हें 16 वर्षो से सेवा देने वाले ताप्ती मंदिर के अध्य्क्ष स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल जिन्होंने ताजीवन माँ ताप्ती की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया और ताप्ती घाट पर विशाल सूर्य परिवार मंदिर का निर्माण कराया.

यह भी पढियें-Toyota का भर्ता बनाने आ गयी Mahindra की लक्ज़री SUV, बाहुबली इंजन के साथ दनदनाते फीचर्स और पॉवरफुल माइलेज

dfaccceb 802e 49ec bf7c 1ca31bef156b

यह भी पढियें-Maruti Alto ने रखा फिर से अपना कदम,लगा दी Creta की लंका,31 किमी का माइलेज और प्रीमियम फीचर्स देखकर Hyundai ने लिया सन्यास

उनके विगत वर्ष असामयिक निधन पर यात्रियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और यात्रियों ने अपने यात्रा के अनुभव सांझा किये उन्हें ताप्ती भक्तो ने स्वल्पहार दिया इस अवसर पर महावीर डिगरसे मुन्नालाल सिरसाम श्रीराम पवार वामन धोटे भुता सिग बडौदे देवसिंह इवने ताप्ती यात्री सुख नंदन इवने नामदेव दवडे म्हदपुर के शंकर काकोड़िया सरपंच नीतू काकोड़िया गो माता की सेवा में लगातार लगे रहने वाले सुभाष कासदे आदि उपस्थित थे इस अवसर पर जहाँ यात्रियों।ने अपने अनुभव बतलाए वही श्याम सुंदर अग्रवाल के असामयिक निधन पर यात्री भावुक होते नजर आये.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed