Betul News – शादी में पहुंचे खंडेलवाल और निलय डागा 27 साल रहे कुंवारे जिद्दी भाई अभिषेक ने की शादी, राम मंदिर से है जुड़ा है कनेक्शन 2024

0
f6deb962 b35a 482e 8c06 754e8489971b

betul news

Betul News – शादी में पहुंचे खंडेलवाल और निलय डागा 27 साल रहे कुंवारे जिद्दी भाई अभिषेक ने की शादी, राम मंदिर से है जुड़ा है कनेक्शन 2024

बैतूल के नौजवान युवक अभिषेक ने 27 साल पहले एक संकल्प लिया था कि वह 22 जनवरी के दिन जो है उनका अधूरा सपना पूरा हो गया है और उन्होंने शादी कर ली है और लंबे समय के पश्चात घर में बहू आई है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
image 575
Betul News

Betul News अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई और वह विराजमान हो गए हैं ऐसे में देश के कई इलाकों लोगों का संकल्प पूर्ण हुआ है और कुछ लोगों को जानकर हैरानी होगी कि बैतूल के एक युवा अभिषेक जिन्होंने 27 साल पहले मात्र 17 साल की उम्र में राम मंदिर के निर्माण होने तक अविवाहित रहने का संकल्प लिया था जो की बहुत ही कठिन संकल्प था इसके पश्चात आज यानी 22 जनवरी को उन्होंने शादी की और विवाह के बंधन में बंध गए हैं।

यह भी पढियें-Indian money जारी होंगे 500 रूपए के नए नोट , रिजर्व बैंक ने बताये ये आदेश , ट्रेंड करेगी Shree Ram की फोटो नोटों के ऊपर , जाने पूरा सच

image 576
Betul News

Betul News मात्र 17 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बैतूल के अभिषेक जैन युवाओं के लिए एक मिसाल बनकर सामने आए हैं जिन्होंने राम मंदिर के आंदोलन में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया अभिषेक ने 27 साल पहले एक संकल्प लिया था कि जब तक रामलीला का भव्य मंदिर नहीं बनता वह तब तक विवाह नहीं करेंगे और आज वह दिन आ गया है रामलाल विराजित हो गए हैं और दूसरी तरफ अभिषेक की 42 साल की उम्र में विवाह संपन्न हुआ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
image 578
Betul News

Betul News अभिषेक के इस फैसले से परिवार के काफी सदस्य चिंतित थे और श्री राम के प्रति अभिषेक की आस्था और परिवार के नेतृत्व में उनकी कर्मठता को देखते हुए सदस्यों ने सब नियति के ऊपर छोड़ दिया इसी के साथ अभिषेक की कामना पूर्ण हुई इसी के साथ अयोध्या में श्री राम लाल विलाजीत हो गए और उनके घर में बहू का आगमन हुआ बड़ी ही खुशहाली के साथ।

image 579
Betul News

Betul News जहां अभिषेक जैन धर्म से आते हैं उन्होंने त्याग और छोड़ने की भावना बचपन से सिखाई जाती है इसी कारण शिक्षा से अभिषेक काफी मजबूत बन गए और वह राम मंदिर आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने लगे इसी बीच उन्होंने अपने दैनिक जीवन के बारे में कभी नहीं सोचा अभिषेक जनवरी के दिन ही विवाह कर रहे थे इसके लिए उन्होंने कोई मुहूर्त देखा और ना ही किसी चीज की व्यवस्था करी उन्होंने 22 जनवरी के दिन अपना शुभ विवाह संपन्न कराया।

यह भी पढियें-NOKIA का नया धांसू फ़ोन,Iphone को खुली चुनौती फिर से मार्केट में उतरा नया 5G Smartphone 2024

image 580
Betul News

Betul News लंबे समय के पश्चात अभिषेक का विवाह संपन्न हुआ और कई लोगों ने इसकी लिए कई खुशियां मनाई और अपने रंगीन जिंदगी की शुरुआत करी एक दंपति की जीवन में।

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed