बासपानी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव निर्माण कार्यो में भ्र्ष्टाचार जांच की मांग

0
59e213a2 bc44 45bf 8a02 1cbc7aa7a71e

news

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बासपानी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव निर्माण कार्यो में भ्र्ष्टाचार जांच की मांग मनोहर अग्रवाल खेडीसांवलीगढ़ बैतूल जनपद पंचायत अन्तर्र्गत ग्राम पंचायत बासपानी में निर्माण कार्यो में सरपंच सचिवद्वाराभारी भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है।

यह भी पढियें-Maruti Alto 800 का नया कंटाप लुक,कई अद्भुत फीचर्स और बेहतर माइलेज जो की देगा जो TATA Punch को बड़ा झटका


ग्राम पंचायत के ग्रामीणो ने लिखित शिकायत कर सचिव सरपंच की अनियमितता और भ्र्ष्टाचार उजागर करते हुए बताया कि सरपंच सचिव ने फगनू के खेत के पास पुलिया निर्माण किया ठानी व् उमरवानी के बीच एवं किशोरी के खेत के पास भी पुलिया निर्माण किया जो कार्य कंप्लीट नही हुआ और ग्राम पंचायत ने कार्य पूर्णता का का प्रमाण पत्र सी सी जारी करवा कर राशि आहरण करली.

59e213a2 bc44 45bf 8a02 1cbc7aa7a71e

वही ग्राम पंचायत भवन बासपानी में भवन रिपेरिंग के नाम राशि डाली गई थी जिसके स्टीमेट में पुताई प्लास्टर टाइल्स लगाना दर्शाया गया लेकिन पंचायत ने टाइल्स की जगह कार्पेट बिछा दिया ग्राम उमरवानी में मंगल भवन निर्माण में भी स्टीमेट के आधार पर कार्य नही किया गया जिसमें चेनल गेट या शटर है उसकी जगह तीन फिट कागेट लगा दिया गया हैस्टिमेट में स्पष्ट लिखा हुआ है.

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

यह भी पढियें-नए व तगड़े फीचर्स के साथ बाजार में आतंक मचा रही है Bajaj Platina 110 ,जाने क्या है इसकी कीमते

जमीन पर कोटा लगाना है लेकिन यहाँ टाइल्स लगा दी गयी है हाई स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में भी कोटा लगाना था लेकिन नही लगाया गया ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर बैतुल से पूरे बिल व्हॉचरो की जांच कर कार्यवाही की मांग की है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed