बाजार में तहलका मचाने के लिए Hundai ला रही Creta का नया वेरिएंट, जबरदस्त माइलेज के दे रहा ये फीचर्स

0
10005208 15 creta

Hundai creta :- कार बाजार में सबसे ज्यादा अपना रुतबा बरकरार रखने वाली एसयूवी क्रेटा जल्द ही नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है। हालांकि, यह अब भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है और हर महीने इसकी 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकती है। क्रेटा दिखने में भी अच्छी है और इसमें फीचर्स की भी भरमार है। ऐसे में आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन अपने लिए नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी नजर में क्रेटा एक बेहतरीन विकल्प बन रही है को आज हम आपको क्रेटा एसयूवी के सभी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतें बताने जा रहे हैं।

image 133

लगभग इतने वेरिएंट्स है उपलब्ध

भारतीय कार बजार में हुंडई क्रेटा को E, EX, S, S+, SX Executive, SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के 28 वेरिएंट में बेचा जाता है और इनकी कीमतें 10.87 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये तक है। हाल ही में क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भी लॉन्च किया गया है, जो कि टॉप एंड वेरिएंट्स हैं। क्रेटा को 1.5 लीटर के डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है और ये 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ हैं। क्रेटा की माइलेज 16.8 Kmpl से लेकर 21.4 Kmpl तक है। लुक और फीचर्स के मामले में भी क्रेटा एसयूवी अच्छी है।

बाजार में तहलका मचाने के लिए Hundai ला रही Creta का नया वेरिएंट, जबरदस्त माइलेज के दे रहा ये फीचर्स

image 134

बाजार में ग्राहकों के द्वारा खुब किया जा रहा है इस गाड़ी को पसंद

लोगो का दिल जितने वाली Hyundai की क्रेटा को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में देश में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और फिलहाल यह कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. नए फन-टू-ड्राइव, एक्सटीरियर डिज़ाइन, प्रैक्टिकल पावरट्रेन के साथ अन्य ढेर सारे फीचर्स अपडेट्स करने के बाद कंपनी को अपनी इस SUV को बाजार में पहले स्थान पर बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी. बाजार में तहलका मचाने के लिए Hundai ला रही Creta का नया वेरिएंट, जबरदस्त माइलेज के दे रहा ये फीचर्स

image 135

Hyundai Creta के लुक और फीचर्स

Hyundai Creta को एक अलग रूप देने की लगातार कोशिस की जा रही है लेकिन इससे पहले इस एसयूवी को नवंबर में होने वाले इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में पेश किया जा चूका है . Hyundai Creta के लुक और फीचर्स के वजह से जिज्ञासा को बढ़ा दिया है. जानकारी से पता चलता है कि नई हुंडई क्रेटा में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है. इसके इंजन को रिमोट सिस्टम से ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें हुंडई ब्लूलिंक ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा. जो की कम्फर्टेबल होने के साथ साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेंगे

बाजार में तहलका मचाने के लिए Hundai ला रही Creta का नया वेरिएंट, जबरदस्त माइलेज के दे रहा ये फीचर्स

image 132

Hyundai Creta Best Mileage Car

टोयोटा और सुजोकि की नई कारों की बाजार में इंट्री होने वाली है, जिनके लिए कंपनियां 28 kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती हैं. बाजार में इन नए प्रतिद्वंदियों के आने के बाद हुंडई की इस नई SUV को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि नई क्रेटा में भी जबर्दस्त माइलेज देखने को मिलेगा. उम्मीद यह भी की जा रही है कि इस बार शायद Creta में फन-टू-ड्राइव डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प न मिले.

image 136

समय के साथ होंगे कुछ बदलाव

आने वाले समय में इसमें कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Tucson जैसी डीआरएल लगे होंगे, जो कि फ्रंट ग्रिल में इंटिग्रेटेड होंगे। इसके साथ ही इसमें रिडिजाइन बंपर , रीडिजाइंड टेल लैंप और काफी कुछ छोटे-मोटे एक्सटीरियर में देखने को मिल सकती है। इस कार के इंटीरियर में दो नए कलर ऑप्शन ऑल ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन में पेश किया जा सकता है।बाजार में तहलका मचाने के लिए Hundai ला रही Creta का नया वेरिएंट, जबरदस्त माइलेज के दे रहा ये फीचर्स.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed