गौ तस्करों पर कार्रवाई गौ तस्करी में सम्मिलित गाड़ियों को राजसात के आदेश फिर भी गौ तस्करों में ख़ौफ़ नहीं

0
WhatsApp Image 2024 06 02 at 6.41.49 PM

BETUL NEWS

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सक्रियता से फिर गोवंश से भरी पिकअप वाहन पकड़ा
गौ तस्करों को पकड़ने के लिए संगठन के सदस्यों ट्रेक्टर को रोड़ पर आड़ा कर पकड़ा कुर्ता पूर्व रसियों से मुँह पैरों को बाध कर भरे हुए थे 12 नग गोवंश 8 नग गाय 4 नग बैल संगठन- तहसील गौरक्षा प्रमुख सोफ्निल पवाँर ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को रात्रि 3 बजें सुचना प्राप्त हुई थी कि एक पिकअप वाहन क्रमांक MP48ZB2592 में सापना डेम के जंगल से गौवश को भर कर महाराष्ट्र ले जाने जा रहा है तभी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने गौ तस्करों को पकड़ने के लिए संगठन के सदस्यों सुचना कर गाड़ी पकड़े के लिए सक्रिय हुए

पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प


संगठन सदस्य लड़ूँ डवन्डे ने बताया कि – गौवश से भरी गाड़ी को ग्राम जावरा में पकड़े में सफलता हासिल की है गौ तस्कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकले गाड़ी को पकड़ने के लिए गाँव की पुलिया पर ट्रेक्टर को आडा किया गया था जिसके गोवंश से भरी पिकअप वाहन को पकड़ा गया है गाड़ी से 3 गौ तस्कर कुद कर फ़रार हो गए वरिष्ठ सहयोगी संदीप धौटे ने बताया कि- गौवश से भरी पकड़ने की सुचना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने साईखेडा टिआई मुकेश ठाकुर जी को दी गई पिकअप वाहन में 8 नग गाय 4 नग बैल भरे हुए थे गोवंश को पैरों,पेट,गले,पर चोटें भी है गौवश को कुर्ता पूर्व रसियों से मुँह पैरों और एक दुसरो गोवंश से बांध कर एक के उपर एक लदे हुए थे

चिचोली सहित बैतूल जिले भर मे नये कानून की अगाज पर पुलिस अधिकारीयो ने चौक चौराहे पर तथा स्कूलो मे दी जानकारी

यह गाड़ी को पूर्व में भी संगठन के सदस्यों ने गौवश तस्करी मे 3 बार पकड़ कर पुलिस को सौंप कर गौवश परिवहन एवं गौ तस्करी का मामला दर्ज बैतूल बाज़ार थाना,साहापुर थाना,चोपना में किया था उसके बावजूद यह गाड़ी आज पुनःपकड़ाई है विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने कहा की- गौवश को सुरक्षित झाडेगाव त्रिवेणी गौ शाला में पुलिस की मौजूदगी संगठन के सहयोग से गौवश का उपचार करवा कर गौ शाला में सौंपा गया है

नीट एवं नर्सिंग घोटाले के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस भैंसदेही का प्रदर्शन।

कार्रवाई में सम्मिलित- साईखेडा टिआई मुकेश ठाकुर एसाई पुनम साहू,प्रधान आरक्षक विनय जयशवाल, प्रधान आरक्षक रामानद धुर्वे ,प्रधान आरक्षवीक रविंद्र नागले,आरक्षक विनोद साहू, आरक्षक कमलेश डेहरियाँ संगठन के सदस्य-रितेश ताड़ेंगे, महेंद्र कापसे, गुलाब कावडकर, राजेश सनाठे, गुलू धौटे,आदि उपस्थित थे|

गौ तस्करों पर कार्रवाईगौ तस्करी में सम्मिलित गाड़ियों को राजसात के आदेश फिर भी गौ तस्करों में ख़ौफ़ नहीं

sai 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed