ग्राम पंचायत गोरेगांव के उपसरपंच सहित 11पंचो ने जनपद पंचायत भेसदेही के कार्यपालन अधिकारी को सौपे स्तिफे

0
WhatsApp Image 2024 06 24 at 5.33.36 PM

बेतुल न्यूज़

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ : – अपने क्रियाकलापों को लेकर चर्चा में रहने वाली भेसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत गोरेगांव एक बार पुनः चर्चा में आ गई है।ग्राम पंचायत की अनुशासन हीनता और व्यवहार और लगातार निर्माण कार्यों में
हो रही अनियमितता की शिकायतों पर कार्यवाही नही होने से नाराज उपसरपंच सहित ग्यारह पंचों ने अपने सामूहिक
इस्तीफे भेसदेही जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को आवेदन पत्र के माध्यम से सौपे है

WhatsApp Image 2024 06 24 at 5.44.04 PM

थाना प्रभारी झल्लार से न्याय की गुहार गरीब आदिवासी महिला की.

ग्राम गोरेगांव पंचायत के पंचों का कहना है उन्हे ग्राम पंचायत की बैठकों में भी नही बुलाया जाता कोई मान सम्मान उन्हे जनप्रतिनिधि होने के नाते नही मिलता गांव की कोई समस्या हम पंचायत को बताते है तो उन्हे लगातार अनदेखा किया जाता है लगातार पंचायत के द्वारा अपमान जनक व्यवहार किया जाता है इसलिए उपसरपंच दीपक करोले सहित पंच बाजीराव लोखंडे मीरा मोरले निम्बा येवले कमला बारस्कर सुग्नती मो सिक निलेश उकडले कोमल बेले भोने मोसिक राजू बारस्कर सुनील जमुरकर आदि पंचो ने अपना स्तीफा सौप दिया |

जितेंद्र सिंह ठाकुर जनपद पंचायत भेसदेही कार्यपालन अधिकारी
पंचों के इस्तीफे का आवेदन मिला है ग्राम पंचायत के पंचों की शिकायत के आधार पर जांच दल गठित कर जांच की जावेगी |

ग्राम पंचायत गोरेगांव के उपसरपंच सहित 11पंचो ने जनपद पंचायत भेसदेही के कार्यपालन अधिकारी को सौपे स्तिफे

खबर ग्राम बोरगांव (जीन) से जहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही नहीं कर रहे कोई सुधार देखे पुरी खबर .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed