Site icon

पत्नी पसंद से मिलती है लेकिन मां पुण्य से मिलती है इसलिए पसंद से मिलने वाली के लिए पुण्य से मिलने वाली को मत ठुकराना

37cf660c 4d7c 4687 8e07 63225a1daf90

betul news

मां शारदा सहायता समिति ने किया दूध से पैर पखारकर माताओं का सम्मान

मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ

समाजसेवा व रक्तदान में अग्रणी समाजसेवी संस्था मां शारदा सहायता समिति ने मातृत्व दिवस पर अभिनव आयोजन किया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ब्रजलाला भाटिया की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला भाटिया उम्र 100 वर्ष 4 माह,श्रीमती सरोज देवी शुक्ला समाजसेवी,श्रीमती गुरुचरण कौर,श्रीमती शकुंतला पचौरी पूर्व जिला महीला समन्वयक पूर्व प्राचार्य,तीन बेटियो का जीवन संवारने वाली श्रीमती शिवकली काकोडिया का विधि विधान से दूध से पैर पखारकर सम्मान किया गया कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र बिहारिया ने बताया की पंडित श्रीराम तिवारी ने मंत्र पड़कर विधि विधान से माताओं का पूजन संपन्न कराया जिसमे माताओं के पैर पखारकर आरती उतारकर माला पहना, पुष्पगुच्छ, शाल,श्रीफल से सम्मान किया गया .

यह भी पढ़े :-  धाकड़ इंजन के साथ ऑटो मार्किट में उड़ान भर रही है HONDA की नयी स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स

इस अवसर पर माताओं के सम्मान में रेडक्रास के प्रतिनिधि संजय शुक्ला ने कहा की मां ही दुनिया है मां जैसा कोई नहीं चंचल पांसे व श्रीमती निमिषा शुक्ला ने मां तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है गीत से माताओं को भाव विभोर कर दिया उन्होंने कहा की मां का कोई दूसरा विकल्प हो नही सकता इस अवसर पर हिमांशु सोनी ने कहा की मां है तो सब कुछ है नहीं तो सब अधूरा है इस अवसर पर शिक्षक प्रितमसिंग मरकाम ने कहा की मां अपनी कोक में हमे नौ माह रखती है कितनी तकलीफ सहती है और वही बच्चे बड़े होकर मां की आखें गीली करते है इस अवसर पर शिक्षक महेंद्र मालवीय ने कहा की मां को याद नहीं किया जा सकता क्योंकि वह हमसे अलग नहीं है हर स्वास उसकी है इस दुनिया का सबसे सुंदर शब्द मां है .

image 11

पत्नी पसंद से मिलती है लेकिन मां पुण्य से मिलती है इसलिए पसंद से मिलने वाली के लिए पुण्य से मिलने वाली को मत ठुकराना

इस अवसर पर प्रत्याशा महिला समिति की तूलिका पचोरी ने कहा की मां जीवन का विश्वास होती है मां जीवन का संबल होती है मां जीवन की आस होती है मां से बडकर इस दुनिया में कोई नही होता शिक्षिका दीपा मालवीय ने कहा की मां ईश्वर का दिया अनमोल उपहार है मां के बिना सूना हमारा संसार है मां हमारे जीवन का आधार हैं मां हम बच्चों के लिए भगवान है महिला विंग की श्रीमती हेमा सिंह चौहान ने कहा की मां वेदों की मूल चेतना है मां ही गीता की वाणी है मां ही प्रभु का दूसरा रूप है शिक्षक राजू मालवीय ने मां पर गीत सुना सबको रुला दिया उन्होंने मां पर सुंदर सुंदर बाते कही इस अवसर पर शैलेंद्र बिहारिया ने कहा की पत्नी पसंद से मिलती है लेकिन मां तो पुण्य से मिलती है .

यह भी पढ़े :-  कई सारे तगड़े तगड़े फीचर्स के साथ मार्किट में देखने को मिलेगी Kia की ये शानदार कार , इंजन भी होगा दमदार

इसलिए पसंद से मिलने वाली के लिए पुण्य से मिलने वाली को मत ठुकराना इस दुनिया में पृथ्वी से भी भारी मां होती है इस अवसर पर समाजसेवी मार्गदर्शक रमेश भाटिया, पिंकी भाटिया,महेंद्र मालवीय,चंचल पांसे,प्रितमसिह मरकाम,जलदीप वर्मा,अनंत तिवारी,हिमांशु सोनी,जलदीप वर्मा,तूलिका पचोरी,हेमासिंह चौहान,निमिषा शुक्ला,संजय भाटिया, कन्हैया पवार,बाली अहलूवालिया, राजू मालवीय,शैलेंद्र बिहारिया उपस्थित थे इस अवसर पर सम्मान पाने वाली माता श्रीमती शकुंतला पचौरी ने कहा की समाज की सोच बदलने का यह अभियान समाज के लिए वरदान है कोरोना काल में हमने देखा विदेश में बैठे संतानों ने अपने माता पिता को अकेले छोड़ दिया यह बेहद हृदय विदारक था ऐसे कार्यक्रम जनचेतना लाते है।

image 12
Exit mobile version