Site icon

Yamaha ला रहा बाजार में युवाओ के दिल चुराने के लिए MT15 का नया वेरिएंट, इन फीचर्स के साथ करेगी बाजार में राज

yamaha mt 15 red left front quarter 3788

Times Now Madhya Pradesh :- बाजार में जमी जकड़ी गाड़ियों की हेकड़ी निकलने के आ गई है Yamaha MT जो कर रही है पुरे मार्केट में मारी फाडू एंट्री, नए दमदार इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) अपनी दमदार मोटरसाइकिल MT15 का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।Yamaha ला रहा बाजार में युवाओ के दिल चुराने के लिए MT15 का नया वेरिएंट, इन फीचर्स के साथ करेगी बाजार में राज यामाहा MT-15 बाइक में जबरदस्त फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल जाता है। यामाहा MT-15 सबसे दमदार स्पोर्ट्स बाइक में से एक है।

image 70

Yamaha MT-15

भारतीय दुपहिया बाजार में जानी मनी कंपनी yahmaअपने पिछले कुछ दिनो पहले अपनी धांसू बाइक यामाहा एमटी-15 को डिसकंटीन्यू कर दिया, जिससे काफी लोगों को हैरानी हुई कि आखिरकार कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल में से एक की बिक्री बंद करने का फैसला क्यों किया? Yamaha ला रहा बाजार में युवाओ के दिल चुराने के लिए MT15 का नया वेरिएंट, इन फीचर्स के साथ करेगी बाजार में राज लेकिन यह कंपनी की स्ट्रैटजी थी और जल्द ही वह नए लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ 2022 Yamaha MT-15 लॉन्च करने वाली है। दरअसल, यामाहा एमटी-15 की बिक्री घट गई थी, ऐसे में कंपनी ने इसे अपडेट करने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल में यामाहा एमटी-15 के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठ सकता है।

image 66

Yamaha ला रहा बाजार में युवाओ के दिल चुराने के लिए MT15 का नया वेरिएंट, इन फीचर्स के साथ करेगी बाजार में राज

इन फीचर्स के साथ मचा रही Yamaha MT-15 धमाल

बाजार में इस बाइक के आते ही युवाओ के दिल को इस बाइक ने चुरा लिया है ,इंजन की बात करे तो यामाहा MT-15 बाइक में लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व के साथ 155 CC का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 10000 RPM पर 18.4 पीएस की पीक पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही 7,500 rpm पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट सपोर्ट के साथ आता है। Yamaha MT-15 बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है।

Yamaha ला रहा बाजार में युवाओ के दिल चुराने के लिए MT15 का नया वेरिएंट, इन फीचर्स के साथ करेगी बाजार में राज

image 69

इससे पहले भी कर चुकी है Yamaha अपनी दमदार गाड़िया लॉन्च कर चुकी है

टाइम्स नाओ मध्य प्रदेश की जानकारी के मुताबिक यामाहा इस साल बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी को कड़ी टक्कर देने के लिए ढेर सारी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले कंपनी ने अपनी कई पॉपुलर बाइक के 2022 मॉडल मार्केट में पेश किए हैं। जापान की पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी यामाहा इस साल भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च कर सकती है और उसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। आने वाले समय में यामाहा की तरफ से आधिकारिक बयान जारी करने के बाद अपकमिंग लॉन्चेज की डिटेल्स सामने आ जाएंगी।

image 68

इन खास फीचर्स के साथ बनी एक स्मार्ट बाइक

इस गाड़ी में 2022 यामाहा एमटी-15 में नए डिजाइन वाला व पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी क्लस्टर है, जो कस्टमाइज किया जा सकने वाला एनिमेटेड टेक्स्ट (इग्निशन ऑन होने पर) डिस्प्ले करता है। साथ ही गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर भी डिस्प्ले होता है। ब्लूटूथ से जुड़ने वाले वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से एलसीडी क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ आपके स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिखाई देता है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन पर मैंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, किसी तरह की खामी, रेव डैशबोर्ड और रैंकिंग भी दिखाता है।

Exit mobile version