810 KM रेंज के साथ Xiaomi ने लॉन्च करी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च , जाने क्या है खास

0
download 3 2

E CAR

810 KM रेंज के साथ Xiaomi ने लॉन्च करी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च , जाने क्या है खास आपको तो पता है की दुनिया में XIOMI कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है , पर अब इस कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है , यह कार मार्किट में बहुत धूम मचा रही है।

इस कार में आपको 810 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलने वाली है , आपको बता दे की इस कार में आपको बहुत ही दमदार बैटरी के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़िए: जबरदस्त फिचर्स वाली MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार भारत में हो सकती है लॉन्च, जाने कीमत और फिचर्स

इस कार में मिलेगी आपको 810 किलोमीटर की रेंज

बताया जा रहा है की कंपनी के द्वारा इस कार में सबसे पावरफुल बैटरी पाक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके तहत आपको बैटरी को एक बार फूल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक कार 810 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है ,और इसमें लगी दमदार मोटर के कारन यह कार 265 किलोमीटर की टॉप स्पीड को भी पकड़ लेती है ।

810 KM रेंज के साथ Xiaomi ने लॉन्च करी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च , जाने क्या है खास

इसमें लगी मोटर र 986 Bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है ,और इस मोटर के साथ यह कार मात्र 1.98 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो जाती है।

इस कार की दमदार बैटरी

इस कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार में आपको SU7 में कंपनी के द्वारा तीन अलग-अलग बैटरी वेरिएंट देखने को मिलने वाले है । इसमें आपको पहले 73.6 kWh वही दूसरा 101 kWh बैट्री पैक जिसके साथ 700 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाएगी ,पर तीसरे 150 kWh बैट्री पैक तेज करने की कंपनी काम कर रही है ,जिसके साथ 1200 Km की दमदार रेंज मिलने की सम्भावना है ।

यह भी पढ़िए: फसलों की खरीद-बिक्री के लिए सबसे आसान तरीका, ई-नाम ऐप, जाने पूरी जानकारी

कितनी होगी कीमत

अगर हम इस इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत चाइनीज़ मार्केट में 2,15,900 यूएन राखी गयी है , आपको बता दे की भारतीय बाजार में इसकी कीमत 24.90 लाख के आसपास हिओ सकती है। आपको बता दे की इस कीमत में आपको काफी पावरफुल फास्ट चार्जर चार्जर देखने को मिलने वाला है जिससे यह कार 15 मिनट की चार्जिंग से कार 350 से 510 KM चलने में सक्षम होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed