जनपद शिक्षा केन्द्र मे साक्षार भारत को लेकर कार्यशाला हुई
सुरेंद्र बावने की रिपोर्ट चिचोली :- के बीआरसी सभागार मे उल्लास नवभारत साक्षारता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के सभी 18 वर्ष से अधिक वाले निरासाक्षार लोगो को साक्षार करने हेतू समस्त स्कूलो मे 22 सितंबर को आयोजन को लेकर एवं 1 से 4 कक्षा तक शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर डीपीसी जितेन्द्र भनारिया जिला प्रभारी तनुश्री व्यास शिक्षा अधिकारी दिपक महाले बीआरसी नीरज गलफट प्राचार्य जयसिंह तोमर डीके केलकर साक्षारता समन्वयक प्रविण नरवरे की उपस्थिती मे समस्त सीएसी सीएचसी संकूल प्राचार्यो की कार्यशाला आयोजित की गई
प्रदेश के बैतूल में साई खेड़ा पुलिस ने दिन दहाड़े गोवंश तसकरो को धर दबोचा
एफ एल एन प्रभारी तनुश्री व्यास ने बताया कि एफ एल एन के अंतर्गत आने वाले 1 से 4 तक की कक्षा मे बेहतर गुणवंत्तापूर्ण शिक्षा हो समय समय पर मानिटरिंग हो पाठयक्रम सामाग्री अभ्यास,पुस्तिका,शिक्षण,सर्वशिक्षण पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए साक्षारता समन्वयक प्रविण नरवरे ने बताया
विकासखंड शिक्षा अधिकारी भीमपुर द्वारा एम डी एम की समीक्षा बैठक दिए दिशा निर्देश
चिचोली ब्लॉक मे चार हजार चयनित असाक्षार लोगो की 22 सितंबर रविवार को समस्त स्कूलो मे परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमे असाक्षार लोगो को साक्षार बनाने तथा उनको हस्ताक्षर करने जोडना घटाना पढाई लिखाई का ज्ञान हो सके ताकी दैनिक जीवन मे मूल दक्षता वाले अनुभव व उपयोग मे लाया जा सके परीक्षा के पश्चात प्रमाण पत्र भी दिये जायेगे |