टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल
कब शुरू होगा खेड़ीसावलीगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र?
कब शुरू होगा खेड़ीसावलीगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ में करोड़ों रुपए की लागत से बना सामुदायिक स्वस्थ केंद्र आखिर कब शुरू होगा इस बात को लेकर आम आदमी के मन में यह प्रश्न उठता है। कि इतना सुंदर अस्पताल सरकार ने बना तो दिया लेकिन अस्पताल शुरू होने का ग्रामीण इंतजार कर रहे है।बैतूल इंदौर और परतवाड़ा त्रिकोणी संगम पर बसे इस गांव में अस्पताल शुरू होने से आस पास के लगभग दो दर्जन से भी अधिक गावों के लोगों को स्वास्थ सुविधा मुहैया होगी वहीं संस्थागत प्रसव में भी महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा |

कब शुरू होगा खेड़ीसावलीगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र?
अस्पताल भवन बनने को लगभग एक वर्ष से भी ज्यादा वक्त हो गया खिड़कियों में परिंदों के घोंसले बन रहे जाले लग रहे लेकिन अस्पताल की सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल रही है।जिम्मेदार अधिकारी इस विषय में यही कहते है की अस्पताल शीघ्र शुरू होगा इसका एक अंतहीन इंतजार ग्रामीणों को नजर आ रहा है।