पारस डोह से छोड़ा पानी सुखी ताप्ती नदी में अचानक आई बाढ़ कई नदी में लगी कई मोटर पंप दुबे शनि जयंती ताप्ती स्नान करने उमड़ी भीड़

0
e2a07f69 29b7 4f74 8222 7f4e3e29a033

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़

आज न्याय के देवता भगवान सूर्य पुत्र शनिदेव की जयंती है।लोग शनि जयंती पर ताप्ती नदी के किनारे गर्मी के कारण गड्ढों में भरे पानी में स्नान कर रहे थे की अचानक ताप्ती नदी में साय साय की आवाज आई ताप्ती बैराज के 180गेटो से पानी की धार निकल पड़ी और ताप्ती ने स्नान कर रहे लोग पानी का तेज बहाव देखकर सावधान हो गए बैराज के फूटे भाग से और बैराज के अठारह गेट एक साथ इस भीषण गर्मी में बह रहे है.

पारस डोह से छोड़ा पानी सुखी ताप्ती नदी में अचानक आई बाढ़ कई नदी में लगी कई मोटर पंप दुबे शनि जयंती ताप्ती स्नान करने उमड़ी भीड़

पानी का तेज बहाव लोगो को बड़े आश्चर्य में डाल रहा था की यह अचानक क्या हो गया लेकिन मालूम हुआ यह पारस डोह का पानी बैतूल।नगर पालिका के लिए छोड़ा गया तब जब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली और शांति से खूब स्नान किया और शनि भगवान की महाआरती में भाग लेकर शनिदेव का आशीर्वाद ग्रहण किया.

बबला शुक्ला व हेमंत खंडेलवाल की टीम ने छिंदवाड़ा में भी विजय श्री में अपना योगदान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed