Site icon

गोरकी ढाना में उल्टी दस्त का प्रकोप उपचार के अभाव महिलाको मौत

WhatsApp Image 2024 07 28 at 18.30.00 1b46c1e3

BETUL NEWS

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसवलीगढ़ :- विकासखंड भीमपुर की ग्रामपंचायत ऊती के ताप्ती नदी किनारे बसे लगभग एक सैकड़ा
घरों की बसाहट वाले गांव गोरकि ढाना जो की एक ओर ताप्ती नदी दूसरी ओर ढोढरा नदी बाढ़ से टापू बनकर रह गया है ग्रामीणों ने टाइम्स नाऊ मध्यप्रदेश को को फोन पर बताया की गांव में शुक्रवार से उल्टी दस्त से बच्चे और जवान सभी परेशान है।

नेवी मर्चेंट के लिए चुने गए अब सागर में जहाज चलाते नजर आएगा खेड़ी का शशांक वागमारे

स्वस्थ सुविधा के अभाव में ग्रामीण अब दम तोड रहे है जिसकी वजह से 28 जुलाई को एक महिला गुड्डो मार्सकोले 50वर्ष की मौत हो गई गांव की पारो बाई ने बताया की उनके घर भी दो बच्चो को दस्त उल्टी की शिकायत है

बूथ क्रमांक 198 खेड़ीसावलीगढ़ में हुआ मन की बात कार्यक्रम

वही हर घर में उल्टी दस्त के मरीज है नदियों की बाढ़ से घिरे ग्रामीण उपचार के लिए जाए तो कहा इधर ग्राम सरपंच सुभाष धुर्वे ने भी गांव में बीमारी की पुष्टि की है और जिला प्रशासन से गांव में स्वस्थ सुविधामुहैया करने की माग की है

गोरकी ढाना में उल्टी दस्त का प्रकोप उपचार के अभाव महिलाको मौत

Exit mobile version