Site icon

Vivo V29 Pro : अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ बाजार में तबाही मचा रहा Vivo V29 Pro शानदार मोबाईल फोन , सिर्फ इतने रूपये की आसान किस्तों पर है उपलब्ध

Vivo V29 Pro 10

टाइम्स नाउमध्य प्रदेश टेक्नोलॉजी समाचार :- आए दिनों लगातार मोबाईल कंपनी के फोन में लगातार बदलाव आ रहा है ससभी मोबाईल कम्पनिया अपने मोबाईल फोनो में लगतार नए नए फीचर्स जोड़ रहा है Vivo V29 Pro को कंपनी ने MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट पर पेश किया है। मिड सेगमेंट का यह एक अच्छा प्रोसेसर है जो 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन प्रोसेस पर तैयार है।

image 141

Vivo V29 Pro

इसमें आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसमें एक सिंगल कोर वाला 3.1GHz का है परफॉर्मेंस कोर है जो Cortex-A78 आर्किटेक्चर पर काम करता है। यह प्रोसेसर हैवी यूसेज के लिए काम करता है। वहीं दूसरा 3.0GHz क्लॉक स्पीड वाला ट्राई कोर और तीसरा 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाला इफिशियेंट कोर है जो क्वॉड कोर सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर 64 बिट्स पर रन करता है जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है।

Vivo V29 Pro : अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ बाजार में तबाही मचा रहा Vivo V29 Pro शानदार मोबाईल फोन , सिर्फ इतने रूपये की आसान किस्तों पर है उपलब्ध

image 142

चिपसेट– MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर
क्लॉक स्पीड– 3.1GHz क्लॉक स्पीड, Cortex-A78 आर्किटेक्चर आधारित
फैब्रिकेशन– 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन प्रोसेस

मैमोरी

कंपनी ने इस फोन को 8 जीबी और 12 जीबी रैम मैमारी के साथ में पेश किया है। यह फोन एलपीडीडीआर5एक्स रैम तकनीक को सपोर्ट करता है जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है। वहीं इसमें आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल जाता है। रही बात मैमोरी की तो कंपनी ने 256 जीबी की स्टोरेज के साथ इसे पेश किया है जो यूएफएस 3.1 सपोर्ट करता है।

image 143

Vivo V29 Pro की जाने कीमत

मोबाईल जगत्त में Vivo V29 Pro भारतीय बाजार में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की मैमोरी और 12 जीबी रैम के साथ भी 256 जीबी की स्टोरेज में ही उपलब्ध है। आपको बता दे की इन मॉडल की कीमत क्रमश: 39,999 रुपये और 42,999 रुपये है। यह फोन आज से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं

image 144

Vivo V29 Pro : अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ बाजार में तबाही मचा रहा Vivo V29 Pro शानदार मोबाईल फोन , सिर्फ इतने रूपये की आसान किस्तों पर है उपलब्ध

Vivo V29 Pro ऑफलाइन स्टोर में वीवो पार्टनर रिटेल स्टोर पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसके साथ ही एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड पर 3,500 रुपये डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है जहां आपको यह फोन लगभग 36,499 रुपये का पड़ेगा। जो की आसान किस्तों पर बाजार में उपलब्ध है

Exit mobile version