अघोषित विधुत कटौती से ग्रामीण परेशान नही कर रहे फोन रिसीव

0
a9069e99 ea45 4701 a01c ccf1dab74442

मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ़ विधुत

अघोषित विधुत कटौती से ग्रामीण परेशान नही कर रहे फोन रिसीव, जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ के ग्रामीण इन दिनों विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा की जा रही अघोषित विधुत कटौती से बेहद परेशान हो गए है। आज रविवार सुबह से ही बगैर किसी उपभोक्ता को मेसेज दिए बिजली कटौती की जा रही है ग्रामीणों का कहना है यह विधुत वितरण कंपनी का बिजली बचाव अभियान चल रहा है।

अघोषित विधुत कटौती से ग्रामीण परेशान नही कर रहे फोन रिसीव

समाचार लिखे जाने तक जे ई राहंगडाले का फोन कवरेज में नही था वही जब ऑफरेटर धो टे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की मेंटनेस किया जा रहा है. लाइट दो बजे तक आयेगी इस तरह बार बार मेनटेन के नाम पर उपभोक्ता हो रही बिजली कटौती से गर्मी के चलते आम आदमी बेहाल है ग्रामीण बताते है की बिजली कटौती का कोई समय नहीं है कभी भी लाइट बंद हो जाती है.

यह भी पढ़िए:- Indian Army TES-52: नौजवानो के लिए नयी ख़ुशख़बरी टीईएस-52 भर्ती के शुरू हुए आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed