मध्य प्रदेश betul – “पियुष शर्मा” मुलताई में नगर पालिका और बिजली कंपनी के बीच बकाया बिल को लेकर विवाद बढ़ गया। 48 लाख रुपये की बकाया राशि को लेकर बिजली कंपनी ने बुधवार दोपहर नगर पालिका कार्यालय, वॉटर पंप और स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए।
BETUL मोहदा थाना क्षेत्र जम कर फल फूल रहा जुआ सट्टा शराब का कारोबार
इससे नाराज नगर पालिका कर्मी शाम 4:30 बजे जेसीबी लेकर बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे और अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को बुलाना पड़ा।

मागारोडी गांव मे बिजली विभाग की लापरवाही से सार्ट सर्किट होने पर किसानो की गेहू की खडी फसल मे लगी आग आधा एकड की फसल जलकर राख
बिजली कंपनी का कहना है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर कनेक्शन काटे, जबकि नगर पालिका के प्रभारी के अनुसार 10 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका था।
बढ़ते विवाद को देखते हुए SDM ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों में सुलह कराई, जिसके बाद मामला शांत हुआ।