आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुलताई में मूर्तिकारों के पास लगी भारी भीड़,

0
WhatsApp Image 2024 09 07 at 18.51.54 db2b3e32

BETUL NEWS

भगवान गणेश की जगह जगह की जा रही स्थापना।

पीयूष शर्मा की रिपोर्ट :-  मुलताई सहित पूरे क्षेत्र में गणेश चतुर्थी पर आज शनिवार भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। स्थापना को लेकर आज सुबह से ही नगर के मूर्तिकारों के पास मूर्ति ले जाने वालों की भीड़ दिखाई दी। इसके अलावा बाजार में भी बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार की गणेश मूर्ति मौजूद होने से लोग बाजार से भी मूर्ति खरीदरकर ले जाते हुए नजर आए। नगरसहित गांवों में सार्वजनिक मंडलों में बड़ी मूर्ति की स्थापना की जाती है। घरों में छोटी मूर्तियो की स्थापना की जाती है, जिसके लिए आज मूर्तिया ले जाई गई।

हरतालिका तीज पर ताप्ती तट पर उमड़ी महिलाओ की भीड़ महिलाएं शिवपूजन कर घर  लाई  गौर

नगर में बस स्टेंड, जलाराम मंदिर के पास, गांधी चौक, जयस्तंभ रोड सहित विभिन्न स्थानों पर बड़ी गणेश मूर्ति की स्थापना की जाती है। गणेश स्थापना के लिए पूर्व से ही मंच तैयार कर साज सज्जा कर ली गई है और सभी मंडलों में मूर्ति लाकर स्थापना की जा रही है। शनिवार गणेश चतुर्थी पर सुबह से ही गणेश मूर्ति स्थापना का दौर प्रारंभ हो गया जो शाम तक चलेगा।

आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुलताई में मूर्तिकारों के पास लगी भारी भीड़,

विज्ञापन

महाले मोबाइल चिचोली 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed