मेले में पानी या पानी में मेला : पोपटी गांव मेघनाथ मेले में पानी ही पानी दुकानों का सामान घास के तिनके की तरह बह गया

0
3f4f9d80 a735 4160 99e4 ba712656e462

MP NEWS

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़:

मेले में पानी या पानी में मेला : पोपटी गांव मेघनाथ मेले में पानी ही पानी दुकानों का सामान घास के तिनके की तरह बह गया इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मेघनाथ मेले की गांव गांव धूम चल रही है।बीते दिनों भीमपुर विकास खंड के पोपटी गांव में मेले का आयोजन किया गया था लेकिन इस मेले।में चक्रवाती हवाओ ओले और तेज बरसात ने जमकर तांडव मचाया और मेला लगते ही शुरू हुआ लगभग एक घंटा चली ओलाबारी और बरसात से आम आदमी और दुकानदारों को झकझोर कर रख दिया.

बसपा प्रत्याशी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सांसद व विधायक बैतूल

तेज बरसात से दुकानदारों का लाखो का नुकसान हुआ दुकानों से सामान ऐसे बहा जैसे नदी बह रही है नदी की बाढ़ में होटल का सामान जलेबी नमकीन फल सब्जियां शक्कर की हार मनिहारी का सामान खेल खिलोने बलून सब नदी में तास के पत्तो की तरह बह गए शायद ऐसा नजारा शायद कभी नही देखा हो लोग यह सब देखकर हक्के बक्के रह गए मौसम की विनाशलीला और ऐसा दृश्य ग्रामीणों ने कभी नही देखा दुकानदारों का सबकुछ बरसात की भेट चढ़ गया बताया जाता है इसमें सभी दुकानदारों का लाखो का नुकसान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed