Site icon

ये है मच्छी ग्राम पंचायत के महारपानी गांव का यात्री प्रतीक्षालय, इतनी दुर्दशा की यहाँ जंगल बन गया है ,जाने पूरी खबर

b4ad97a1 17f7 492e a94c f551506bf94f

maharpani betul M.P.

मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ़

ये है मच्छी ग्राम पंचायत के महारपानी गांव का यात्री प्रतीक्षालय, इतनी दुर्दशा की यहाँ जंगल बन गया है ,जाने पूरी खबर बैतूल जिले के भेसदेही विकास खंड की ग्रामपंचायत मच्छी जहां ग्राम पंचायत होकर भी नही लगता की यहां ग्राम पंचायत है या ग्रामपंचायत का कोई जिम्मेदार महार पानी गांव पहुंच मार्ग पर यह विकास कार्यों को मुंह चिढ़ाता यात्री प्रतीक्षालय अपनी दुर्दशा पर आसू बहा रहा है।

यह भी पढ़िए: बच्चो को मोबाइल के लत से ऐसे बचाये, नहीं तो बाद में होगा पछतावा , सबसे आसान तरीका

ग्राम पंचायत के चुने हुए पंच सरपंच की लगातार अनदेखी से यह प्रतीक्षालय के आस पास रायमुनिया की इतनी बड़ी बड़ी झाड़ियों के झुंड हो गए है।की यहां कोई ग्रामीण बैठना भी पसंद नही करता दीवारों में दरार बैठने की बेंच भी टूटकर बिखर गई पूरा भवन जर्जर हो गया है और खंडहर बन गया है।

ये है मच्छी ग्राम पंचायत के महारपानी गांव का यात्री प्रतीक्षालय, इतनी दुर्दशा की यहाँ जंगल बन गया है ,जाने पूरी खबर

ग्रामीण तो अब ये कह रहे है, की ग्राम पंचायत में अब कोई भी ऐसा व्यक्ति नही है जो इस ओर ध्यान दे काम के नाम पर सिर्फ ग्राम पंचायत भवन ही खुलता है वहा भी जरूरत मंद ग्रामीणों को कर्मचारियों का इंतजार करना पड़ता है, यहां पंचायती राज की धज्जियां उड़ रही है ,लेकिन अधिकारी सब देखकर भी अनजान बन रहे है और ग्राम पंचायत में कोई भी विकास के कार्य नही हो रहे है। आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर बैतूल से उचित कार्यवाही की माग की है।

यह भी पढ़िए: Realme के 7050 चिपसेट वाले इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट,जाने कीमत और फीचर्स

Exit mobile version