कमाल का है ये किसान एक ही पेड़ में लगा दिए टमाटर और बेगन, पहले यू ट्यूब पर देखा ।

0
IMG 20240404 WA00561

कमाल का है ये किसान एक ही पेड़ में लगा दिए टमाटर और बेगन पहले यू ट्यूब पर देखा था

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसवलीगढ़ जिला मुख्यालय के समीप ग्रामखेड़ीसावलीगढ़ निवासी किसानदेवेंद्र दवंडे ने यू ट्यूब पर देखकरएक ऐसा कमाल कर दिखाया जोसंभव नही है।उन्होंने बताया कीतमिलनाडु से टर्की बेरी और जंगली भटा के तीन पौधे बुलवाएथे इसमें उन्होंने ग्राफ्टिंग कर बैगनऔर टमाटर लगाए थे इस तरह सेएक ही पौधे में दो प्रकार की सब्जियां विकसित करने में वहसफल हो गए और लगभग तीनमाह में यह प्रक्रिया पूर्ण हुई औरएक ही पेड़ में टमाटर और बैगनलगे हुए है जो मेरी आशातीत सफलता है

राज्य वाटर स्पोर्टस रोइंग खिलाडिय़ों का वाटर स्पोर्टस अकादमी में प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन 10 अप्रैल को

आज इस पौधे कोदेखने वाले बड़े आश्चर्य में हैकी खेड़ी गांव के रहने वाले किसान ने यह बड़ा अजूबाकार्य कर दिखाया है किसानदेवेंद्र पर हमेशा इस क्षेत्र में कुछन कुछ नया करने का जुनून सवाररहता है।वे प्रतिदिन एक घंटा इनपोधो की देखभाल करने में हीलगाते है कही प्लास्टिक की बोतलों में टूटे फूटे टबो में वेवर्ष भर कुछ न कुछ नया करतेहै जिसमे फूलो की अनेक किस्मआयुर्वेद में उपयोगी अश्वगंधा जैसेअनेक औषधीय पौधे भी वे अपनेसहायक शिव खड़िया काशी तालाब वाले के साथ मिलकरअब कुछ बड़ा करने वाले हैजैसे माता पिता अपने बच्चों कीसेहत और सुरक्षा का ध्यान रखतेहै वैसे ही किसान देवेंद्र भी अपनीनर्सरी में पौधो का ध्यान रखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed