केरपानी के गोंडी ढाना में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार कुएंमें उतर कर पानी भर रहे आदिवासी

0
WhatsApp Image 2024 06 14 at 4.46.10 PM

BETUL NEWS

मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ़ :- जिले के आदिवासी बहुल गावों में पीने के पानी के लिए जनता
के हाल बेहाल है सरकार भले ही घर घर नल लगाकर जल जीवनमिशन जेसी योजना आरंभ कर
ग्रामीण जनो को शुद्ध जल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है लेकिन इसके विपरित तस्वीर यह बया कर रही है की योजना को यह हालात मुंह चिढ़ा रहे है वही अफसरशाही मूक दर्शक बने है मामला है विकासखंड भेसदेही की ग्राम पंचायत केरपानि का जहा ग्राम पंचायत के द्वारा गोंडी ढाना मेंपेयजल की कोई व्यस्था नही की जा रही है हेड पंप सब बंद है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव में आज दी मुलताई बेतुल की कई सौगात देखे वीडियो ,

और ग्रामीण सूखे कुएं में उतरकर गड्ढे के पानी को एकडिब्बे में भरकर बाल्टी भरते है फिर पानी खींच रहे है।यहदृश्य देखकर ऐसा लग लगताहै जैसे पानी का अकाल पड़ गया ग्रामीणों ने बताया कीनल जल योजना का बोरवेलका मार्च माह के बाद से हीवाटर लेवल कम हो जाता हैजिससे निचली बसाहट को ही पीने का पानी मिल पाता है इसकी जानकारी पी एच ई विभाग के अधिकारी को एकवर्ष पूर्व ही दे दी गई थी फिर भी इसके लिए जिम्मेदार इस समस्या को लेकर गंभीर नही है ग्राम पंचायत द्वारा दो बार बोर खनन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया लेकिन पानी की समस्या के लियेकोई कारगर पहल नही की गई ग्रामवासियों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर नरेंद्र सूर्य वंशी से उचित कार्यवाही की माग की है |

केरपानी के गोंडी ढाना में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार कुएंमें उतर कर पानी भर रहे आदिवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed