Site icon

प्रदेश के बैतूल में नहीं थम रहा गढ़ा टोल प्लाजा का आतंक, लगातार आ रही मारपीट की घटना सामने, प्रशासन भी मौन ?

General News YouTube Thumbnail in Orange Black Bold and Bright Style 6 1

टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश हिंदी समाचार : – मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में इंदौर नेशनल हाईवे 47 पर गढ़ा टोल प्लाजा पर शाम करीब साथ बजे लक्ष्मी नारयण बस के आदिवासी हेल्पर को टोल कर्मियों के द्वारा मारा गया , जानकारी के मुताबिक बस के ड्राइवर के द्वारा टोल के गलत नंबर पर बस को लगया गया एवं जिसे चलते टोल कर्मी एवं बस कंडक्टर हेल्पर के बिच विवाद हुआ , विवाद को उग्र स्थिति उस समय हो गई जब पगड़ी पहले हुए एक टोल कर्मी के द्वारा आदिवासी बस हेल्पर को बहुत ही तीव्र मारपीट की गई , विवाद में आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया एवं फिर भी टोल कर्मियों की उग्रता बरकरार रही , थाना चिचोली बैतूल इस मामले के विषय में कोई भी जानकारी प्रदान करने में असमर्थ रही .

प्रदेश के बैतूल में नहीं थम रहा गढ़ा टोल प्लाजा का आतंक, लगातार आ रही मारपीट की घटना सामने, प्रशासन भी मौन ?

बस के कंडकर के द्वार दी गई जानकारी

बस कंडक्टर के द्वारा जानकरी लेते हुए टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश ने मामले को संज्ञान में ले लिया गया है ,जिसमे कंडक्टर पप्पू यादव ने बताया की बस को समय पर जाना होता है एवं टोल के प्रबंधक द्वारा उन्हें यह आश्वासन दिया गया था की लाइन बीसी होने पर बस को दूसरी लेंन से निकल सकते है परन्तु स्थिति यह बन गई की टोपी पहने हुए युवक जो की टोल में कार्यरत है उस व्यक्ति ने और उसके साथ अन्य टोल कर्मियों के दवरा आदिवासी युवक पर लगातार प्रहार क्या गया जिस कारण से आदिवासी बस हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसे पुलिस थाना चिचोली में मामला दर्ज करने के विषय में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है , बस के कंडक्टर के द्वारा टोल कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है , एवं आदिवासी युवक के द्वारा अपनी मानहानि एवं संवैधानिक कार्यवाही की मांग की है .

टोल मेनेजर के साथ टाइम्स नाउ मध्य्प्रदेश के द्वार मामले के बारे में जानकरी

देखे मारपीट का पूरा वीडियो


प्राप्त जानकारी के अनुसार गढा टोल प्लाजा पर प्रबंधक राजेंद्र ने टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश को जानकारी देते हुए बतया की बस में से स्टाफ के द्वारा अपशब्दों के उपयोग करने पर टोल कर्मी ने प्रतिक्रिया स्वरुप आदिवासी हेल्पर पर तीव्र थप्पड़ जड़ दिए विडिओ में स्पस्ट दिख रहा है की टोल कर्मी के साथ अन्य टोल के कर्मचारियों के द्वारा मारपीट की गई जिसके कारण मामला आगे बढ़ गया .

प्रदेश के बैतूल में नहीं थम रहा गढ़ा टोल प्लाजा का आतंक, लगातार आ रही मारपीट की घटना सामने, प्रशासन भी मौन ?

प्रत्यक्ष दर्शी के मुताबिक जानकारी

प्रत्यक्षः दर्शी के दवरा यह बताया गया की लेन बीजी होने की वजह से दूसरी लेने में बस को डाला गया था जिसके बाद मामला बढ़ गया एवं बिना कुछ जानकारी के टोल कर्मियों के द्वार आदिवासी युवक के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गए एवं गुंडा गर्दी की गई इसेक पहले भी कई बार मामले सामने आ गए लेकिन प्रशासन के दवरा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई किसनो के द्वारा भी अगस्त पर चक्का जाम किया गया था .

जब यह मारपीट की घटना हुई तब प्रत्यक्ष देखने वालों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस दौरान टोल के अधिकारी कह रहे थे कि हमने तो आतंकवादी पाले हैं अगर यह बदमाश है तो उनकी जानकारी भी पुलिस को होनी चाहिए इसके बाद टूल संचालक के रसूख का अंदाजा लगाना सहज है की किस तरह से अब तथा कथित आतंकवादी टोल का संचालन करेंगे।

प्रदेश की अन्य खबरों के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा व्हाट्सअप ग्रूप क्लीक करे

प्रदेश के बैतूल में ,जिला कांग्रेस ने निकली कई मांगो को लेकर किसान ट्रेक्टर रैली #betul #latestnews
Exit mobile version