सरयू नदी के जल एवं मिट्टी से बनाई रामलला की बाल रूप प्रतिमा, राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आयोजित शोभायात्रा में रहेगी आकर्षण का केंद्र

0
26062ebf 975d 4365 a9ab db0184951d31

betul news

मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ़

बैतूल।भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रमुख त्योहार रामनवमी के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर,राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा बैतूल नगर में एक भव्य और रोमांचक शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा सम्पूर्ण जिले से भी भाग लेने का आमंत्रण है। इस उत्सव में प्रसिद्ध मूर्ति कलाकार सुनील प्रजापति द्वारा निर्मित अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में विराजित रामलला की आकर्षक मूर्ति की भी झांकी सजाई जाएगी, जो नगर के सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल को और भी उत्साहित करेगी।

यह भी पढ़िए:- New Samsung Galaxy F15 5G : मिड रेंज में आने वाला शक्तिशाली बैटरी के साथ अद्भुद कैमरा वाला फ़ोन

मूर्ति की यह है विशेषता

यह मूर्ति श्री राम जन्मभूमि सरयू नदी के जल एवं मिट्टी से निर्मित है, मूर्ति रामनवमी के दिन शोभायात्रा में शामिल होंगी, जो शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी। इस मूर्ति की उचाई 9 फ़ीट है और इसकी चौड़ाई 5 फ़ीट है, जबकि इसका वजन 105 किलो है।सुनील प्रजापति ने बताया कि मूर्ति बनाने में उन्हें एक महीने का समय लगा। इस कार्य में उनका पूरा परिवार सहयोग कर रहा है।

प्रतिमा में भगवान_विष्णु के अनेक अवतार

वरिष्ठ सहयोगी गोलू उघड़े ने बताया मूर्ति में श्री रामलाल के बालरूप के साथ कमल फूल, हनुमान, मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, ओम, पघ, चक्र, सूर्य, गदा, शंख, स्वस्तिक, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध, कल्कि, गरुड़ आदि का स्वरूप संगठित हैं। राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आयोजित शोभायात्रा में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को मजबूत करने का संदेश दिया जा रहा है।

यह भी पढ़िए:- 50000 पार कर सकता है लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा,करोड़ों की कीमत में बिक रही लग्जरी कारें

राम दरबार की झांकी भी रहेगी आकर्षण का केंद्र

वरिष्ठ सहयोगी गोलू यादव ने बताया कि शोभायात्रा में राम दरबार सहित बाहुबली हनुमान जी की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा में श्रीरामचंद्र, राम शिला, हनुमान, राम दरबार, आदिवासी नृत्य, वानर सेना, अखाड़ा, बाहुबली हनुमान जी, ढोल नगाड़े, कैसियो बाजे और दर्जनों झांकियां सम्मिलित रहेंगी। जीला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि 17 अप्रैल दिन बुधवार शाम 5 बजे से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने समस्त हिन्दू समाज राम भक्तों से शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed