विद्यार्थी अपने खान-पान एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें: एडीएम श्री श्रीवास्तव

0
KRAMI 01

BETUL NEWS

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी एल्बेंडाजोल दवा

बैतूल, 10 सितंबर 2024 :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी एवं प्राचार्य श्री हेमंत कुमार मेहर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर किया गया।
एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि सभी विद्यार्थी अपने खान-पान एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, कोई न कोई स्पोर्टस अवश्य खेले, जिससे तन और मन स्वस्थ रहता है। खिलाई जा रही कृमिनाशक गोली अवश्य खायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि दूषित भोजन के पेट में जाने से कृमि तेजी से बढते हैं ये अंडे देते हैं और आंतों से चिपक जाते हैं। हम जो भोजन ग्रहण करते हैं उसका एक चौथाई भाग अवशोषण कर लेते हैं, जिससे बच्चा एनीमिक एवं सुस्त हो जाता है, उसका शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता है। उसके सीखने की क्षमता कम हो जाती है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली का सेवन कराकर कृमिनाशक किया गया।

राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का दल रवाना

हाथों को साबुन से धोना हमारी रोजमर्रा की आदत में रहे शामिल
प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.प्रांजल उपाध्याय ने बताया कि कृमि संक्रमण को रोकने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली प्रतिवर्ष खिलाई जाती है, ताकि एक साथ सभी बच्चों में कृमि नाशक किया जा सके। आप और हम मिलकर समुदाय को एनीमिया मुक्त करें। प्राचार्य श्री मेहर ने बताया गया कि सब्जियां एवं फल अच्छी तरह से धुले हुये खाना एवं खेलने से आने के बाद हाथ-पैरों को अच्छी प्रकार धोना हमारी रोजमर्रा की आदत में शामिल होना चाहिये।

KRAMI

चिचोली जनपद शिक्षा केंद्र मे शिक्षको का 5 दिवसीय नयी शिक्षा निती पर प्रशिक्षण शुरू


कार्यक्रम में संभागीय समन्वयक एनीमिया मुक्त कार्यक्रम श्री दिनेश पांडे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.विनोद शाक्य, प्रभारी शहरी क्षेत्र अधिकारी डॉ.शिखा घिंघोडे, उप प्राचार्य श्रीमती शिल्पी विश्नोई, रेडक्रास सोसायटी डॉ.जयसिंगपुरे, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, डीसीएम श्री कमलेश मसीह, सीपीएचसी सलाहकार सुश्री रेजिना जेम्स, आरबीएसके मैनेजर श्री योगेन्द्र दंवडे, एपीएम शहरी क्षेत्र श्री प्रकाश माकोड़े, शिक्षक श्री विक्रम राजपूत, शहरी सुपरवाईजर कृष्णा पाटिल, डाटा ऑपरेटर श्री राजकुमार तथा आरडी पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

KRAMI 04

विद्यार्थी अपने खान-पान एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें: एडीएम श्री श्रीवास्तव

WhatsApp Image 2024 09 10 at 17.38.14 06ce5d35

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed