Site icon

बैतूल पुलिस पर हुआ पथराव,ग्राम पाबल में पुलिस ने नष्ट किया 40 ड्रम महुआ लाहन।

WhatsAppImage2024 04 01at17.42.10 749a57d5

betul news

रिपोर्टर /मनोहर अग्रवाल

बैतूल पुलिस पर हुआ पथराव,ग्राम पाबल में पुलिस ने नष्ट किया 40 ड्रम महुआ लाहन। बैतूल मुल्ताई प्रभात पट्टन पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पाबल में कच्ची शराब बनाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते 40 ड्रम महुआ लाहन और भट्टियों को नष्ट किया। वही इस दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर पथराव भी हुआ, गनिमत रही की इसमें कोई घायल नही हुआ। लेकिन उससे ना घबराते हुए कार्यवाही को मूर्त रूप दिया गया।

इस संबंध में मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि वे महाराष्ट्र के शेघाट पुलिस के साथ प्रभात पट्टन पुलिस चौकी पर बार्डर मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे। जहां पर उन्हें पाबल क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब के ठिकानों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली।

बैतूल पुलिस पर हुआ पथराव,ग्राम पाबल में पुलिस ने नष्ट किया 40 ड्रम महुआ लाहन।

तत्काल उन्होंने दो टीम बनाई, जिसमे एक टीम में वे स्वयं एवं चौकी प्रभारी रघु कोकोडे और एक आरक्षक के साथ रवाना हुए। वहीं दूसरी टीम में एस आई अमित पवार, क्षत्रपाल धुर्वे, आरक्षक अरविंद, सेवाराम, विवेक आदि शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जब वे कार्रवाई करने के लिए पहाड़ियों से होते हुए मौके पर पहुंच रहे थे, तभी उन पर कुछ लोगों द्वारा पत्थरों से हमला कर दिया गया।

WhatsApp Image 2024 04 01 at 17.42.09 8edd5c8c

लेकिन बावजूद इसके वे अपनी टीम के साथ आगे बढ़ते गए, जिससे वे लोग उन्हे देखकर वहा से भाग खड़े हुए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए 30 ड्रमों में भरकर रखे महुआ लहन को नष्ट किया। तब तक मौके पर दूसरी टीम भी पहुंच चुकी थी और उन्होंने दूसरी जगह पर रखे हुए 10 ड्रम महुआ लाहन नष्ट किया। लगातार कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब बनाने वालो में मचा हड़कंप.

पुलिस द्वारा थाना प्रभारी राजेश सातनकर के नेतृत्व में लगातार की जा रही कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब बनाने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार कार्यवाही के दौरान पथराव के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। जिससे अब कच्ची शराब बनाने वालो के हौसले पस्त होते जा रहे हैं।

Exit mobile version