सनातन को जिंदा रखना है तो गौ सेवक बनना पड़ेगा ,गौ सेवा ही उत्तम सेवा है : महामंडलेश्वर विष्णु गिरी महाराज
टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल
बैतूल
गौ सेवई उत्तम सेवा है, सनातन को जिंदा रखना है तो गौ सेवक बनना पड़ेगा गाय पालन करना पड़ेगा, यह मार्गदर्शन जमन्या में पधारे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विष्णु गिरी महाराज के मुखारविंद से जमन्या ग्राम की धरा पर आज 101 गाय सेवक का पूजन कर, जमन्या निवासी स्वरूप राठौड जोकि निरंतर गौ सेवक के रूप में कार्य करते आ रहे हैं जिन्होंने आज महामंडलेश्वर जी आज पूर्ण दीक्षा प्राप्त करी।
इसके पूर्व श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विष्णु गिरी जी महाराज झल्लार आगमन पर पत्रकार अनुराग सोनी विकास सोनी, मनीष राठौर, संजय आर्य, राजू साहू, जीवन साहू, तमाम भक्तों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया।

सनातन को जिंदा रखना है तो गौ सेवक बनना पड़ेगा ,गौ सेवा ही उत्तम सेवा है : महामंडलेश्वर विष्णु गिरी महाराज
इस अवसर पर तमाम संत एवं महानुभाव उपस्थित रहे जिसमें श्री श्री 1008 विष्णु गिरी महाराज मारूगढ़ खरगोन, श्री श्री 1008 दादू जी महाराज,इंदौर,गुलाब बाबा पडारू, शंकर महाराज जमन्या,मुरलीधर महाराज, केशव चंद्र जी महाराज रमेश जी महाराज, भगत महाराज पंडित श्री मनोज जी महाराज इंदौर, विश्वनाथ जी महाराज, पंडित प्रमोद तिवारी जी मुरली धर जी महाराज शंकर जी महाराज, मराज जी पवार, सुभाष जी नायक,राहुल बजरंगी औजस्वी वक्तव द्वारा मंच से मंच संचालन किया गया।
सनातन को जिंदा रखना है तो गौ सेवक बनना पड़ेगा ,गौ सेवा ही उत्तम सेवा है : महामंडलेश्वर विष्णु गिरी महाराज
महामंडलेश्वर विष्णु गिरी महाराज द्वारा मंच से सभी को संबोधित करते हुए बताया कि यदि सनातन को बचाना है तो हमें गौ सेवक गोपालन करना पड़ेगा हिंदू धर्म तभी सुरक्षित रह सकता है जब तक हम अपने घरों में अपने आप को सुरक्षित ना रखें हमें आगे बढ़-चढ़कर हर कार्य को संपन्न करना पड़ेगा और ऐसे कार्य जैसे गौ सेवक, सनातन के प्रत्येक कार्य को संपन्न करना होगा, स्वरूप राठौर द्वारा जिस प्रकार से गौ सेवक का कार्य किया जा रहा है इस कार्य में आप सभी सहयोग दें आगे बढ़े और गौ सेवा का पुण्य लाभ अर्जित करें, सनातनियों को अब समय आ गया है कि एक हाथ में तलवार और एक हाथ में ग्रंथ लेकर आगे बढ़ना होगा अपने सनातन की रक्षा करना होगा।

इन सभी तमाम संतों के आशीर्वाद के फल स्वरुप 101 गायों का गो पूजन स्वरूप राठौर जी की दीक्षांत समारोह का आयोजन सफल रहा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे पर प्रसादी का लाभ लिया।