टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट खेड़ीसावलीगढ़
समाज मे बड़े परिवर्तन की कारक बनी है ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं – ब्रजेश रावत कोशिश करने वालों की हार नही होती- बी आर पवार अब बेहतर करते रहने की कोशिश से जिंदगी सार्थक-प्रो महेन्द्र गिरि कोशिश ग्रुप द्वारा उत्कृष्टता के लिए जुनून विषय पर आयोजित संवाद श्रंखला के अंतर्गत लाइफ कोच,मोटिवेटर एवं म्यूजिक मेंटर श्री ब्रजेश रावत, भोपाल द्वारा ग्रामीण युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक देश और समाज के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। और इस दायित्व का निर्वहन अपना सर्वोत्तम देते हुए ही करें। इस क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं और अगली पीढ़ी का निर्माण काफी हद तक आप के हाथों में है..
समाज में एक शिक्षक प्रतीकात्मक रूप से ब्रह्म, विष्णु और महेश के रूप में होता है!

शिक्षकगण अपने भीतर ये अहसास हमेशा रखें कि आप बहुत अहम हैं समाज की दिशा और दशा के लिए…जैसे एक सर्जन की हथेली पर उसके मरीज़ की जान और एक सैनिक की हथेली पर उसकी जान रहती है वैसे ही एक पीढ़ी की जान एक शिक्षक के हथेली पर रहती है… समाज में एक शिक्षक प्रतीकात्मक रूप से ब्रह्म, विष्णु और महेश के रूप में होता है! एक छात्र में शिक्षा के माध्यम से सृजन और रचना धर्मिता से ले कर सार्थक परिवर्तन रूपी विकास यात्रा में शिक्षक की महती भूमिका रहती है। अपनी और बच्चों की जिज्ञासा को कभी समाप्त ना होने दें। हर दिन कुछ नया सीखते रहें और बच्चों के लिए उत्कृष्ट उदाहरण और प्रतिमान प्रस्तुत करें जिसके अनुसरण हेतु बच्चे स्वयं ही प्रेरित होंगे।
जीवन में संतुलन, नियंत्रण और विकास का बड़ा महत्व है।
अपने भीतर की रुचियों को ज़िद में बदल कर उन पर महारथ हासिल करें जो समाज के काम आए। हमारे प्रधानमंत्री, हमारी राष्ट्रपति इत्यादि ना जाने कितने विद्वान ऐसे ही ग्रामीण परिवेश से निकले हैं जो समाज में बड़े परिवर्तन का कारक बने हैं। इस अवसर पर कोशिश पब्लिक स्कूल के स्टाफ के साथ, शिरीष सोनी, केवल ठाकुर,मनीष गीद, राजेश कुमरे, कोशिश ग्रुप के संस्थापक प्रो महेन्द्र गिरि,पूर्व प्राचार्य बी आर पवार, समन्वयक सतीश सोनी,उपाध्यक्ष जगदीश ठाकरे, महासचिव सत्येंद्र नामदेव, लक्की सोनी, राजू भारती, आशीष जैन, दिनेश पटने,नरेंद्र धोटे,नंदन बधेल, सन्तोष बोड़खे, आकाश यादव आदि उपस्थित थे।