Site icon

Sansani Khabar : 1.आदिवासी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,2. हरदा जिले में हुए फटाखा फैक्ट्री घटना की सीबीआई जांच की जाए

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Sansani Khabar : 1.आदिवासी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन,2. हरदा जिले में हुए फटाखा फैक्ट्री घटना की सीबीआई जांच की जाए भैंसदेही। आदिवासी कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के नेतृत्व में हरदा जिले में अवैध रूप से संचालित फटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोटक घटना की सीबीआई जांच कराने एवं भाजपा सरकार द्वारा 2023 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूर्ण किये जाने को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा।

de8a6c10 2137 4cc8 b9d4 3b43fb430b36

ज्ञापन देने के बाद सभी कांग्रेसियों ने शहिद स्मारक पर पहुँचकर हरदा घटना में मृत लोगों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी गईं।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि हरदा जिले में फटाका फैक्टरी में हुए विस्फोट की सीबीआई जांच की जाए एवं वहाँ के तत्कालीन कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, व नर्मदापुरम कमिश्नर को निलंबित किया जाए एंव उन पर दंडात्मककार्रवाई की जाए।

यह जरूर पढियें- Teddy Day Quotes in Hindi: इस तरह करे अपने प्यार को इजहार ,टेडी बियर की तरह प्यारे और रोमांटिक संदेश भेजकर , मजबूर करो अपने प्यार का रिश्ता

मृतक के परिजनों को 1करोड़ की राहत राशि व 1सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

61372b19 e838 49a2 a30b a3080ce078f7

गंभीर रूप से घायलों को 20-20 लाख रु. की राशी एवं जिन लोगों के मकान उजड़ गए उन्हें पक्के मकान बनाकर जिवन-व्यापन के लिए धन राशी उपलब्ध कराई जाए।

यह जरूर पढियें- Maruti Alto ने रखा फिर से अपना कदम,लगा दी Creta की लंका,31 किमी का माइलेज और प्रीमियम फीचर्स देखकर Hyundai ने लिया सन्यास

7c9a14f0 a6d8 4b9c a43f 3bce3ca85f00
आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेंकर,कार्यकारी अध्यक्ष मोहन धुर्वे ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहनाओं को 3000रू. प्रतिमाह देने, गेंहू का समर्थन मूल्य 2700 रू.एवं धान का समर्थन मूल्य 3100 रू. व 450 रु.में प्रत्येक परिवार को गैस सिलेण्डर देने तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का वादा किया था. अब अपने वादों को पूरा नही कर रही हैं। भाजपा सरकार झूठ की सरकार है बडे बडे वादे करना जुमला सरकार के नाम पर बदनाम है। भाजपा सरकार वादा निभाई या मुख्यमंत्री मोहन यादव जी अपने पद से इस्तीफा दे।

ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से गजानन आठवेकर,पंजाब आहके, तुलाराम उइके,रानू ठाकुर,राहुल छत्रपाल, महेश थोटेकर,मोहन धुर्वे,निखिल सोनी,मंगेश सरयाम,निखिल देशमुख,राहुल उइके दारासिंह सलामे,आरिफ खान,शोयेब पठान,सतीश आहके,प्रेम भुसुमकर, सुनील बारस्कर, बबलू धुर्वे, राजेश वाडीवा,गंदला तांडीलकर, श्यामलाल बारस्कर, धनराज उइके, मनोज उइके, सतीश आठवेकर, दादी येवले,बाबुराव धोटे,निम्बा भैया,देवेश आठवेकर, सुनील सेलु,शत्रुघ्न टेकाम, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Exit mobile version