Site icon

सालो से बना हुआ है राजा Tata Safari इसलिए कहि जाती है भारत की भयंकर गाड़ी

Pi7 Tool images 11

tata safari

image 369

Tata Safari :- लाखो लोगो के दिलो में राज करने वाली गाड़ी Tata Safari मार्किट में दूसरी गाड़ियों की धज्जिया उड़ाने के लिए आ चुकी है नये में, ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक ज़माने में भारतीय बाजार में टाटा सुमो की मजबूत पकड़ थी। शहर के मुकाबले गांव कस्बों में इस गाड़ी की खूब लोकप्रियता थी। टाटा सुमो ने करीब 25 साल तक भारतीय बाजार में राज किया। पहली बार यह गाड़ी 1994 में आई थी।

यह भी पढ़िए:-मार्केट में तहलका मचाने आ गया , Moto Edge 40 Neo शानदार डिस्प्ले ,धासु कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बेटरी

लगभाग इतनी कीमतों में थी Tata Safari उपलब्ध:-पुराने समय की इस दमदार गाड़ी की कीमत तब लगभग 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये। इस गाड़ी का प्रोडक्शन बंद करने के पीछे मुख्य वजह इसका आउटडेटेड मॉडल था। दरअसल, गाड़ी का इंजन लेटेस्ट सेफ्टी नॉर्म्स बीएस 6 के अनुरूप नहीं था या यूं कहें इसके पुराने इंजन में बदलाव करने में बड़ा समय और पैसा खर्च होता है। ऐसे ही कुछ खास वजह रही है जो इसके मुख्य कारण है

सालो से बना हुआ है राजा Tata Safari इसलिए कहि जाती है भारत की भयंकर गाड़ी

image 370

इन फीचर्स के साथ रख रही Tata Safari बाजार में कदम:-टाटा की इस गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी उपलब्ध है जिससे लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो. डिजिटल इंफ़ोटैनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट भी मुहैया कराया जा रहा है।

फीचर:-इसी के साथ साथ नयी टाटा सूमो में कुछ एडिशनल भी जोड़े जा सकते है, जैसे- चाइल्ड सेफ्टी लॉक, की लेस स्टार्ट, डिजिटल यूएसबी सपोर्ट, s.m.s. अलर्ट, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट, LCD कनेक्टिविटी, डुअल एयर बैग, पावरफुल ब्रेक आदि नए फ़ीचर्सो ने टाटा की सूमो को बनाएगी पहले से और भी मजबूत। इसी कारण से लोगो के दिलो में फिर से बस रही है ये गाड़ी

सालो से बना हुआ है राजा Tata Safari इसलिए कहि जाती है भारत की भयंकर गाड़ी

image 371

इंजन:-इस धांसू गाड़ी के इंजन की बात करे 2023 में पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। टाटा सुमो लंबे समय तक भारतीय मार्केट में छाया हुआ है। Tata Safari 2023 एसयूवी में 2936cc के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।Tata Safari 2023 एक बेहतरीन एसयूवी के साथ मार्केट में सबकी पहली बन सकती है।

यह भी पढ़िए:-OMG 2 बॉलीवुड की चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली व्यस्क फिल्म बनी ।

इन गाड़ियों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट:-

फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में डीलरशिप लेवल पर कैशबैक और कॉर्पोरेट डिस्काउंट समेत अन्य ऑफर्स की भी धूम मचने वाली है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए कोई कॉम्पैक्ट या मिडसाइज एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको टाटा हैरियर और सफारी, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन वर्चुस, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, जीप कंपस, जीप मेरिडियन और एमजी ऐस्टर जैसी गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

image 372

Times Now Madhya Pradesh :- Hundai creta को मार्केट से पीछे करने के लिए आ रही है Tata Safariदमदार इंजन के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स, Tata Safari कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है. अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए जाएंगे।

Exit mobile version