Site icon

प्रदेश के बैतूल में साई खेड़ा पुलिस ने दिन दहाड़े गोवंश तसकरो को धर दबोचा

WhatsApp Image 2024 09 19 at 18.13.22 6c11f248

MULTAI BETUL NEWS


बैतूल से मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट : –
MULTAI BETUL NEWS :- थाना सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश तस्करी करने वाले आरोपियों पर की कार्यवाहीश्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इरशाद वली एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीवीनिश्छल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी द्वारा गौवंश तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो का पालन करते हुए सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा गौवंश तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 03 नग गौंवंश को गौशाला पहुंचाया

WhatsApp Image 2024 09 19 at 18.13.21 63e2bb85

खण्डवा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत् स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने की साफ सफाई और ली शपथ

MULTAI BETUL NEWS :- घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 19.09.24 को अवैध गौवंश की सूचना तस्दीक हेतू रवाना हो ग्राम रावा से बारव्ही तरफ जाने वाली रोड पर पंहुचरक देखा जहां दो आदमी तीन गायों को आपस में रस्सी से बांधकर लकड़ी से क्रूरता पूर्वक मारपीट करते हुए भूखी प्यासी हालत में हांकते हुए महाराष्ट्र तरफ लेकर जा रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो की मदद से घेराबंदी कर तीन गौवंश सहित पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम हुलकर पिता फुंदन धुर्वे उम्र 55 साल एवं कुंवरलाल पिता किसन वाडिवा उम्र 58 साल दोनो नि0 ग्राम झीटापाटी थाना बैतूल बाजार के होना बताया जिन्होने गौवंश को महाराष्ट्र कत्लखाने बेचने हेतू ले जाने बताया

मध्य प्रदेश मे नहीं रुक रही पत्रकारों पर हमले की घटनाएं, सलमान अली की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग।

एवं गौवंश को ले जाने संबंधी कोई वैद्य दस्तावेजो का होना नही बताया आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, 11(1) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबंद्ध किया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार किया गया बाद जप्त शुदा गौवंश को गौशाला पारसडोह जा गौशाला दाखिल किया । उक्त आरोपियो को माननीय न्यायालय मुलताई के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपियो को जेल भेजा गया ।

MULTAI BETUL NEWS :- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी साईखेडा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उनि पूनमचंद साहू प्रआर. 47 राजकुमार, आर. 603 विनोद साहू, आर.590 प्रदीप, आर. 410 अविनेश, सै. 284 चंद्रभान एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य चंद्रभान माथनकर, पवन काले, सुखदेव देशमुख, भूरा झरबड़े, प्रवीण ढोटे, अनिल धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही ।

प्रदेश के बैतूल में साई खेड़ा पुलिस ने दिन दहाड़े गोवंश तसकरो को धर दबोचा

Exit mobile version