बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के जोगली ग्राम मे चल रही स्वालंबी रामायण एवं भजन ,

0
WhatsApp Image 2024 05 31 at 9.04.59 AM

CHICOLI , BETUL NEWS

सुरेन्द्र बावने चिचोली / 31/05/2024

बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के जोगली ग्राम मे स्वालंबी रामायण भजन के स्थानीय कलाकारो दवरा लगातार 55 वर्षो से इसी भीषण गर्मी मे रामलीला नाटक का मंचन किया 22 म ई से 30 म ई तक किया जा रहा है जिसमे राम जन्म से लेकर रावण वध तक भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्रो का वर्णन नाटक लीलाओ के माध्यम से जनता जनार्दन को बताया जा रहा इसमे चिचोली बैतूल शाहपुर भैंसदेही मुलताई आमला भीमपुर क्षेत्र की भारी संख्या मे जनता जनार्दन पहुंचकर नाटक का आनन्द ले रही है

जम्मू , हाथरस से शिवखोड़ी जा रही बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी 22 तीर्थ यात्रियों की मौत

स्थानीय कलाकार हौसीलाल गंगारे रिषी गंगारे राजेश ठाकुर ने बताया कि धर्म के प्रचार प्रसार के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथाओ को नाटक के माध्यम से बताया जा रही है एक सप्ताह से चल रही रामलीला को देखने जिले भर लोग आते है जैसे राम जन्मोत्सव ,भरत मिलाप ,सीता सवमबंर ,लंका दहन , राम वनवास ,नारद मोह,रावण वध सहित अन्य नाटक प्रस्तुत किए जा रहे है ग्राम के वरिष्ठ जनो सरपंच जनप्रतिनिधियो ने स्थानीय कलाकारो के अभिनय की तारीफ की तथा उनका सम्मान भी स्वालंबी मंडल द्वारा किया गया

बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के जोगली ग्राम मे चल रही स्वालंबी रामायण एवं भजन ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed