Royal Enfield Classic 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक जाने फीचर और कीमत

0
Pi7 Image 2022 Royal Enfield Classic 350 Reborn review CarBuyer Singapore 20 1024x683 1

Royal Enfield Classic 350

image 584

हुआ लॉन्च Royal Enfield Classic 350 New Generation मॉडल परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली देश की नंबर 1 कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) न्यू जेनरेशन Classic 350 (क्लासिक 350) को लॉन्च के मुताबिक लंबे इंतजार के बाद Royal Enfield Classic 350 अब मार्किट में आ चुकी है देसा की कुछ जगह बुकिंग सुरु हो चुकी है शुरू हो चुकी है। बता दें कि Classic 350 कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल और सबसे डिमांडिग मॉडल भी है अब कंपनी इस मोटरसाइकिल के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर कोई अभी जड़ कुछ जानकारी नहीं दी है । नई 2021 Royal Enfield Classic 350 का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी डिफरें

image 585

यह भी पढ़िए :-NLC में पुरे 295 रिक्त पदों पर बम्पर भर्ती,जल्दी करे आवेदन

Royal Enfield Classic 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक जाने फीचर और कीमत

पहले से इस्मुतऔर बेहतर हैंडलिंग:-पावर के लिए, बाइक में मिलेगा ज्यादा पवार फूल इंजन 348cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक में यह इंजन 19.2 hp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें एक नया 5-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई मोटरसाइकिल में पहले से थोड़ा ज्यादा पावर देखने मिलेगी तस्वीरों से पता चलता है कि नई 2021 क्लासिक 350 में मिलने वाले इंडिकेटर लाइट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है।

image 586

रिपोर्ट के मुताबिक नई मोटरसाइकिल में एलईडी लाइट्स दी जा सकती हैं। मौजूदा मॉडल में हैलोजन लाइट्स मिलती हैं। नई 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कंपनी के नए जे प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम के बजाय ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस फ्रेम को कंपनी की पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई Meteor 350 में भी इस्तेमाल किया गया था। इससे बाइक की हैंडलिंग और परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हो गई है। इस बाइक का साउंड आपको बहुत प्यारा मिलेग

image 588

Royal Enfield Classic 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक जाने फीचर और कीमत

क्सालिक 350 न्यू जेनरेशन मॉडल आपको ज्यादा फीचर देखने को मिलेगा इसमें कोलिटी वाले साकप देखने को मिले गे जिस वजह से इसमें कंपन्न यानी वाइब्रेशन कम होती है। इससे मौजूदा मॉडल की तुलना में राइडर को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि नई बाइक पूरी तरह से अपने पारंपरिक डिजाइन पर ही आधारित है। लेकिन इसमें कुछ कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें क्रोम बेजल के साथ रेट्रो स्टाइल वाली सर्कूलर हेडलैंप, टियर ड्रॉप शेप में फ्यूल टैंक, राउंड शेप रियर व्यू मिरर, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और आकर्षक फेंडर्स दिए गए हैं। इसके साइड पैनल और फ्यूल टैंक में सी-शेप के ग्राफिक्स लगाए गए हैं, जबकि फेंडर में नई स्ट्रीप्स दी गई हैं।

image 587

यह भी पढ़िए :-मात्र ₹12,999 में खरीदें Redmi का नया 5G स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro , 200MP का कैमरा और 8000mAh वाली बैटरी

पहले से ज्यादा फीचर:- आपको मिलेगा आपको ज्यादा फीचर गियर इंडिगेटर सिस्टम डिजिटल कंसोल मीटर और भी ज्यादा फीचर एडवेंचर राइडिंग के दीवानों के लिए यह फीचर बेहद काम का होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed