डागा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव में किया गुरुजनों का सम्मान

0

betul news

अभिषेक धोटे की रिपोर्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र का पूजन कर व दीप प्रज्वलित कर एवम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छाया चित्र पर माल्या अर्पण कर एवं स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति के साथ किया गया |

कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्राओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में पूर्व सरपंच प्रकाश छोटे द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया ,

घाना गांव के स्कूल में नही बनी बाउंड्रीवाल ग्रामीणों ने कहा राशि भी आहरण हो गई

शिक्षक ही एक स्वच्छ समाज का निर्माता एवं छात्रों का मार्गदर्शन है समाज और देश के उत्थान में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है शिक्षक ही देश को वैज्ञानिक डॉक्टर इंजीनियर देता है और स्वच्छ समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है ; इसके पश्चात समस्त शिक्षकों का सम्मान गांव के उपस्थित डागा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सद्यन जागरूकता अभियान का आयोजन

जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती सुनीता धुर्वे सरपंच, श्री भावराव धोटे पूर्व जनपद सदस्य, हंसराज अडलक पूर्व उपसरपंच, श्री किशनलाल मालवीय , श्री भगवान जी धोटे ,श्री यशवंत लिखितकर ,श्री कृष्णा लिखितकर,श्री पप्पू लिखितकर, श्री संदीप लिखितकर, श्री राहुल वाघमारे , श्रीरामेश्वर देशमुख,श्री पंजाब राव बर्डे,श्री संजू धुर्वे ,श्री राजेश (सोनू )धोटे, श्री बाबा सोनरे सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ,

डागा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव में किया गुरुजनों का सम्मान

फॉलो करे हमारे सोशल मिडिया प्लेटफार्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *