Renault Kwid: देगी ऑल्टो को टक्कर जाने क्या है इस की कीमत और फीचर

0
renault kwid outsider 2023 1

renault kwid

image 468

बार बार के है इसमें फीचर.
बताया जा रहा है कि रेनो, अब क्विड को काफी सुरक्षित बजट कार के तौर पर पेश करने जा रही है. सबसे बड़े सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में अब आपको 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. हालांकि इंजन के बदलाव संबंधी अभी कोई जानकारी नहीं है. इसी के साथ एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, क्रैश गार्ड, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग और चाइल्ड आइसोफिक्स सीटों जैसे

ऑप्‍शन मिलेंगे. वहीं कार के कंफर्ट को भी कंपनी बेहतर करेगी. इसके लिए पूरी तरह से नई सीटें और इंटीरियर आपको देखने को मिलेगा. कार में नया और पहले से बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 3 ड्राइविंग मोड्स के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स मिलेंगे.

नए बदलावों पर गौर करें तो नई क्विड में डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। खासबात यह है कि एयरबैग्स क्विड के बेस वेरिएंट में भी मिलेंगे। इस बदलाव में ड्राइवर साइड पायरोटैक और प्रीटेंशनर भी दिए गए हैं। अन्य खूबसूरत बदलावों की बात करें तो क्विड क्लाइंबर के साथ भी नया डुअल-टोन व्हाइट और ब्लैक रूफ पेन्ट दिया है। इस वेरिएंट के साथ इलेक्ट्रिक रूप से काम करने वाले ओआरवीएम के साथ-साथ डे नाइट आईआरवीएम भी दिए गए हैं।

image 469

यह भी पढ़िये:-Bajaj Pulsar RS200: बजाज की 200cc की सबसे पॉवर फूल बाइक मिलेगा 200cc का दमदार इंजन अच्छे फीचर और कीमत मात्र

बेहद अच्छे कलर ऑप्शन.
कार में 7 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। Renault Kwid पर कंपनी 31 अगस्त तक 67,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

क्या है वजह?
आम तौर पर ऐसा दो स्थितियों में देखा जाता है. या तो कार को फेसलिफ्ट या जेनरेशन अपडेट मिल रहा है. ऐसे में कंपनी पुराने मॉडल का प्रोडक्शन कम कर देती है. नए मॉडल की बिक्री शुरू होते ही इसमें तेजी आ जाती है. दूसरी वजह होती है, जब कंपनी किसी कार को बंद करने जा रही हो. अगर आप पिछले 6 महीने के रुझान को देखें, तो आप पाएंगे कि रेनॉ लगातार हर महीने क्विड की लगभग 1500 – 2000 यूनिट की बिक्री करती है.

Renault Kwid: देगी ऑल्टो को टक्कर जाने क्या है इस की कीमत और फीचर

image 470

सभी वेरिएंट की कीमत.
Renault Kwid के एंट्री लेवल Renault Kwid RXE 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.06 लाख रुपये और टॉप रेंज New Renault Kwid Climber 1.0L Easy-R (O) वेरिएंट की कीमत 5.51 लाख रुपये है। इन दोनों के बीच कई नई रेनो क्विड के कई सारे वेरिएंट हैं, जिनमें RXL 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.36 लाख रुपये, RXT 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.66 लाख रुपये, RXL 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.53 लाख रुपये, RXL 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 4.93 लाख रुपये, RXT (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.90 लाख रुपये, Climber (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 5.11 लाख रुपये और RXT (O) 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख रुपये है।

Renault Kwid: देगी ऑल्टो को टक्कर जाने क्या है इस की कीमत और फीचर

यह भी पढ़िये:-Poco X3 Pro: पोको का सबसे अच्छा गेमिंग फ़ोन देगा सैमसंग से फ़ोन को टक्कर जाने कीमत

image 471

ये कार सेगमेंट में सबसे अच्छी कार है इस कार में आपको मिलेंगे कई फीचर जो इस बजट में किसी भी कार में आपको देखने को नहीं मिलेंगे साथ ही इस कार में आपको कई फीचर देखने को मिलेंगे इस कार की कीमत भी आपको बाकी कारो से काफी कम देखने को मिलेगी है काम कीमत में भी इस में मिलेगा काफी ज्यादा इस्पेस देखने मिकेगा इस कार का माइलेज भी काफी अच्छा देखलने को मिलेगा इस कार में आपको मिलेगा बेहतरीन इंटीरियर जो आपको काफी पसंद आएगा साथ ही इस कार में आपको मिलेगा 6 से 7 कलर आप्सन जो आपको बेहत अच्छे लगेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed