Site icon

Redmi A2 Puls करेगा मार्केट को डाउन कीमत मात्र 8,499 धांसू 64 MP का कैमरा और 5,000mAh की बैटरी 2024

Redmi A2 Puls करेगा मार्केट को डाउन कीमत मात्र 8,499 धांसू 64 MP का कैमरा और 5,000mAh की बैटरी 2024

Redmi इस फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन आपने इस सेगमेंट में सबसे अच्छा फ़ोन है देखने को मिलेगा

59a9fa154100a21cc238e91b66363cfa1684477851807601 original
Redmi A2 Puls

इस फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन आपने इस सेगमेंट में सबसे अच्छा फ़ोन है देखने को मिलेगा जिसमे मिलेंगे आपको कई दमदार फीचर जो आपको कभी भी नीरस नहीं करेंगे और इस फ़ोन में आपको काफी अच्छा कैमरा भी देखने को मिलता है जिसमे आप काफी अछि अछि फोटो ले सकते है इस फ़ोन की बैटरी आपको बहुत अछि देखने को मिलेगी जो आपको 1 से 2 दिन का बैटरी बैकअप देगी इस फ़ोन के लुक भी आपको काफी दमदार देखने को मिलता है साथ ही इस फ़ोन के लुक भी काफी जबरदस्त है जो आपको पागल कर देंगे।

Redmi A2 Plus का शानदार कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा और सेल्फी केलिए 5MP कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 32 दिन का स्टैंडबाय मोड मिलेगा.

hq720
Redmi A2 Puls

यह भी पढियें-Honda की लगाने वाट आ रही है नई KTM Duke 125 युवाओ का जीतेगी दिल और करेगी हसीनाओ को घायल लाजवाब फीचर्स से भरपूर 2024

Redmi A2 Plus स्पेसिफिकेशन्स

Redmi A2 Plus स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। रेडमी के इस फोन में 6.52 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। रेडमी के इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB तक रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी है जिसके साथ यूजर्स रैम को 3 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Redmi A2 Plus की बड़ी बैटरी

इस रेडमी मोबाइल में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएत की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि फोन 32 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और सिंगल चार्ज पर 32 घंटे तक का कॉल टाइम ऑफर करता है.

Redmi A2 Puls के लाजवाब फीचर्स

maxresdefault 1
Redmi A2 Puls

इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी तक की रैम दी गई है जिसे 7 जीबी तक वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में AI आधारित ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। दूसरा QVGA कैमरा है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है

Redmi A2 Plus नया वेरिएंट

maxresdefault 2
Redmi A2 Puls

यह भी पढियें-Daily Current Affairs 2024 आज के मुख्य करेंट अफेयर्स सम्पूर्ण हल के साथ करे बेहतर पढ़ाई

यह स्मार्टफोन एक्वा ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सी ग्रीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है। Xiaomi स्मार्टफोन में HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.52-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। कंपनी स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप नॉच, 60Hz के रिफ्रेश रेट और 88.89% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। Redmi A2+ में डिस्प्ले पर पतले बेजेल्स और 120Hz का टच सैंपलिंग रेट है।

Redmi A2 Plus की कीमत

Redmi A2 Plus के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। आपको बता दें कि 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लॉन्च की भी समान कीमत थी। अब पुराने वेरिएंट की कीमत 500 रुपये कम हो गई है, जिसके बाद उसे 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Exit mobile version